वित्त मंत्री इशाक दार ने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में पाकिस्तान की जीडीपी की वृद्धि दर 5.28 प्रतिशत रही है, जबकि लक्ष्य 5.7 प्रतिशत का था। वित्त मंत्री ने शुक्रवार को संसद में पेश किए जाने वाले संघीय बजट से पहले राष्ट्रीय आर्थिक समीक्षा 2016-17 पेश की। उन्होंने कहा कि 5.28 प्रतिशत की वृद्धि हमारे लक्ष्य से कम रही है, लेकिन 2013 में जब हम सत्ता में आए थे, तो यह 3.5 प्रतिशत थी। इस लिहाज से इसमें काफी सुधार हुआ है।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस बंद करने पर विचार, समिति गठित
घाटे में चल रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस पीआईए के लिए पाकिस्तान सरकार ने सभी दलों से पार्टी लाइन से हटकर इसे दिवालिया घोषित कर बंद करने की अपील की है क्योंकि एयरलाइन में अनुशासन, शीर्ष गुणवत्ता प्रबंधन, नैतिक और पेशवर अधिकारियों का अकाल है।
Latest Business News