नई दिल्ली। घरेलू पूंजी बाजार में पी-नोट्स (पार्टिसिपेटरी नोट्स) के जरिये निवेश में लगातार वृद्धि जारी है। जुलाई महीने के अंत तक यह 63,288 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार, यह लगातार चौथा महीना है जब पी-नोट्स के जरिये निवेश बढ़ा है।
सेबी ने कहा कि शेयर, बांड, हाइब्रिड सिक्योरिटीज और डेरिवेटिव्स समेत भारतीय पूंजी बाजार में पी-नोट्स निवेश जून के अंत में 62,138 करोड़ रुपए था, जो जुलाई के अंत में बढ़कर 63,288 करोड़ रुपए हो गया। इससे पहले मई और अप्रैल के अंत में यह निवेश क्रमश: 60,027 करोड़ रुपए और 57,100 करोड़ रुपए था।
मार्च के अंत में पी-नोट्स निवेश 15 साल के निचले स्तर 48,006 करोड़ रुपए पर आ गया था। मार्च अंत का यह आंकड़ा अक्टूबर, 2004 के बाद से निवेश का सबसे निचला स्तर था, जब भारतीय बाजारों में पी-नोट्स निवेश का कुल मूल्य 44,586 करोड़ रुपए था।
जुलाई अंत तक निवेश हुए कुल 63,288 करोड़ रुपए में से 52,356 करोड़ रुपए इक्विटी में और 10,429 करोड़ रुपए डेट में निवेश किए गए हैं। 250 करोड़ रुपए का निवेश हाइब्रिड सिक्यूरिटीज और 190 करोड़ रुपए का निवेश डेरीवेटिव्स सेगमेंट में किया गया है। फरवरी, जनवरी 2020 और दिसंबर 2019 के दौरान पी-नोट्स के जरिये क्रमश: 68,862 करोड़, 67,281 करोड़ रुपए और 64,537 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। हालांकि, नवंबर 2019 के दौरान निवेश 69,670 करोड़ रुपए था।
Latest Business News