नई दिल्ली। पार्टिसिपेटरी नोट (पी-नोट) के जरिये घरेलू पूंजी बाजार में किए गए विदेशी निवेश का स्तर इस वर्ष फरवरी में इससे एक माह पहले की तुलना में घटकर 1.70 लाख करोड़ रुपए रहा।
पी-नोट पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा उन विदेशी निवेशकों को जारी किया जाता है जो भारत में पंजीकरण कराए बिना यहां की प्रतिभूतियों में निवेश करना चाहते हैं। सेबी के आंकड़े के अनुसार देश में इक्विटी, बांड और डेरिवेटिव्य में पी-नोट निवेश फरवरी के अंत में घटकर 1,70,191 करोड़ रुपए रहा, जो जनवरी में 1,75,088 करोड़ रुपए था।
वेदांता ने 6,580 करोड़ रुपए के लाभांश की घोषणा की
धातु एवं खनन कंपनी वेदांता लिमिटेड ने शेयरधारकों के लिए 6,580 करोड़ रुपए के दूसरे अंतरिम लाभांश की आज घोषणा की। इन शेयरधारकों में केयर्न इंडिया के शेयरधारक भी शामिल हैं।
वेदांता लि. ने कहा कि कुल लाभांश भुगतान 6,580 करोड़ रुपए है, जिसमें केर्यन के शेयरधारक भी शामिल हैं। कंपनी के अनुसार निदेशक मंडल ने 2016-17 के लिए एक रुपए के शेयर पर 17.70 रुपए (1,770 प्रतिशत) की दर से अंतरिम लाभांश की भी मंजूरी दी है। बोर्ड ने केयर्न इंडिया के शेयरधारकों को भी 17.70 रुपए प्रति इक्विटी लाभांश की भी मंजूरी दी है।
Latest Business News