नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बताया कि मुद्रा योजना के तहत 66 लाख कर्जदारों को 42,520 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई है। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि मुद्रा योजना : कर्ज से वंचित लोगों को ऋण। मुद्रा का लक्ष्य-उद्यम, आय एवं सशक्तिकरण। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत छोटे उद्यमियों को 50,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का कर्ज उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 66 लाख कर्जदारों को 42,520.08 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई है। कुल कर्जदारों में से 23.50 लाख महिलाएं और 32.86 लाख नए उद्यमी हैं।
कुल कर्जदारों में 22,01,944 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग की श्रेणी के लोग हैं। माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड (मुद्रा) का फोकस 5.75 करोड़ स्व-रोजगार लोगों पर है, जो 11 लाख करोड़ रुपए के कोष का उपयोग कर रहे हैं और 12 करोड़ लोगों को रोजगार देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल में योजना की शुरुआत की थी। बैंकिंग क्षेत्र को 2015-16 के दौरान 1.22 लाख करोड़ रुपए के वितरण का लक्ष्य दिया गया है।
पीएमएमवाई के तहत तीन श्रेणियां हैं शिशु, किशोर और तरुण। यह तीन श्रेणियां माइक्रो यूनिट या किसी उद्यम की ग्रोथ चरण और उसकी जरूरत को प्रदर्शित करती हैं। शिशु के तहत 50 हजार रुपए का तक का लोन दिया जाता है। किशोर योजना के तहत 50 हजार से पांच लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। तरुण श्रेणी में पांच लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है।
Latest Business News