A
Hindi News पैसा बिज़नेस 20 हजार से कम में ओप्पो एफ15 भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कैशबैक ऑफर के बारे में सबकुछ

20 हजार से कम में ओप्पो एफ15 भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कैशबैक ऑफर के बारे में सबकुछ

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपने एफ-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो एफ15 को लॉन्च कर दिया है। 

Oppo F15, oppo f15 price, oppo f15 price in india- India TV Paisa Oppo F15 

नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपने एफ-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो एफ15 को लॉन्च कर दिया है। सिंगल वेरिएंट (8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज) के साथ लॉन्च किए गए वाले ओप्पो एफ 15 की भारत में कीमत 19,990 रुपए रखी गई है। ओप्पो एफ15 डिवाइस की सेल 24 जनवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से शुरू होगी। 

ओप्पो एफ15 फीचर और स्पेशिफिकेशन

ड्यूल सिम वाले ओप्पो एफ15 में 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। ओप्पो एफ 15 में 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा, 2-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। Oppo F15 में है 6.40 इंच का फुल एचडी+ओलेड डिस्प्ले के साथ 20:9 का अस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। डिस्प्ले का रेजॉलूशन 1080X2400 पिक्सेल है। 

ओप्पो एफ15 में 20 वाट चार्जिंग के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। प्रोसेर की बात करें तो ओप्पो एफ15 में मीडिया टेक हीलियो पी 70 दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ओप्पो एफ15 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6 चलता है। Oppo F15 में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। Oppo F15 के डिजाइन की बात करें तो इसकी मोटाई 7.9 मिमी है और इसका वजन 172 ग्राम है।

मिल रहा है ये ऑफर

HDFC, ICICI और YES Bank के कार्डधारकों को डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही ईएमआई का भी ऑप्शन मिल रहा है। बजाज फाइनेंस जीरो डाउनपेमेंट पर ओप्पो एफ15 लेने का बेहद शानदार मौका मिल रहा है। ओप्पो एफ15 को 26 जनवरी से पहले लेने पर ग्राहकों वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की भी सुविधा भी दी जा रही है।

Latest Business News