नई दिल्ली। टीम इंडिया को नया स्पॉन्सर मिल गया है। मोबाइल बनाने वाली चीनी कंपनी OPPO ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से इसे लेकर करार किया है। यह करार पांच साल के लिए हुआ है। अप्रैल 2017 से इसकी शुरुआत हो जाएगी। BCCI ने मंगलवार को यह घोषणा की।
यह भी पढ़ें : भारत में वनप्लस के ब्रांड अंबेसडर बने अमिताभ बच्चन
BCCI ने कहा
यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि OPPO मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारतीय क्रिकेट टीम की नई प्रायोजक होगी।
- बोर्ड ने बताया कि OPPO की BCCI के साथ यह नई साझेदारी इस साल अप्रैल से शुरू होगी और अगले पांच साल तय कायम रहेगी।
- प्रायोजक के तौर पर स्टार इंडिया का BCCI के साथ समझौता मार्च के अंत में समाप्त हो रहा है।
- स्टार के साथ करार 1 जनवरी 2014 को हुआ था।
- अप्रैल से यह जगह OPPO के हिस्से में आ जाएगी।
- BCCI के प्रायोजकों में स्टार इंडिया के अलावा सहारा कंपनी भी रह चुकी है।
- स्टार इंडिया से पहले सहारा भारतीय टीम की प्रायोजक थी।
यह भी पढ़ें : पोस्टपेड यूजर्स के लिए एयरटेल का सरप्राइज ऑफर, 13 मार्च से मिलेगा फ्री डाटा
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार की बिड द्विपक्षीय मुकाबले के हर मैच के लिए 192 लाख रुपए की थी।
- गौरतलब है कि स्टार इंडिया ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अपने करार को 31 मार्च 2017 के आगे जारी नहीं रखेगी।
- इसके पीछे की वजह BCCI और ICC के बीच चल रहे रेवेन्यू डिस्ट्रिब्यूशन का मामला बताई जा रही है.
चीनी कंपनी है OPPO
- OPPO चाइनीज मोबाइल कंपनी है।
- इसका मुख्य बिजनेस मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग का है।
Latest Business News