A
Hindi News पैसा बिज़नेस OPEC को तय समय से आगे भी उत्पादन में रखनी पड़ सकती है कटौती जारी : सऊदी अरब

OPEC को तय समय से आगे भी उत्पादन में रखनी पड़ सकती है कटौती जारी : सऊदी अरब

सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री खालिद अल फालिह ने कहा कि तेल उत्पादक देशों (OPEC) को हो सकता है कि उत्पादन में कटौती को तय समय से आगे बढ़ाना पड़े!

OPEC को तय समय से आगे भी उत्पादन में रखनी पड़ सकती है कटौती जारी : सऊदी अरब- India TV Paisa OPEC को तय समय से आगे भी उत्पादन में रखनी पड़ सकती है कटौती जारी : सऊदी अरब

अबू धाबी। सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री खालिद अल फालिह ने कहा कि तेल उत्पादक देशों (OPEC) को हो सकता है कि उत्पादन में कटौती को तय समय से आगे बढ़ाना पड़े ताकि बाजार में इच्छित पुनर्संतुलन बनाया जा सके। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि तेल उत्पादक देशों (OPEC) में साल के पहले छह महीने के दौरान उत्पादन में कटौती को लेकर जो सहमति बनी थी उसे आगे बढ़ाना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि,

हमें इसे आगे बढ़ाना पड़ सकता है ताकि बाजार पुनर्संतुलन के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

उल्‍लेखनीय है कि सऊदी अरब दुनिया का सबसे बड़ा तेल निर्यातक है। मंत्री ने कहा कि पिछले महीने कुवैत में वार्ता के बाद सौदे को बढ़ाने की जरूरत पर शुरुआती सहमति दिखी। OPEC के सदस्यों ने नवंबर में उत्पादन में छह महीने के लिए 12 लाख बैरल प्रति दिन की कटौती करने पर सहमति जताई थी। यह भी पढ़ें : 5 स्‍टार होटल ताज मानसिंह की होगी ई-नीलामी, सुप्रीम कोर्ट ने NDMC को दी अनुमति

यह कटौती इस साल की शुरुआत से छह महीने के लिए की जानी है। रूस के नेतृत्व में गैर-OPEC देश भी दिसंबर में उनके साथ शामिल हुए और उत्पादन में 5.58 लाख बैरल प्रतिदिन कटौती की प्रतिबद्धता जताई। यह भी पढ़ें :P-notes इनवेस्‍टमेंट पहुंचा चार माह के उच्‍च स्‍तर पर, मार्च में हुआ 1.78 लाख करोड़ रुपए का निवेश

Latest Business News