मुंबई। तेजी से बढ़ता ऑनलाइन खुदरा बाजार अगले तीन साल में ढाई गुना बढ़ जाएगा। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने एक रिपोर्ट में यह बात कही है। क्रिसिल ने कहा कि 2016-17 में कुल 49 लाख करोड़ रुपए के खुदरा बाजार में ऑनलाइन खुदरा बाजार की हिस्सेदारी 70 हजार करोड़ रुपए यानी महज 1.5 प्रतिशत थी। इससे वृद्धि की अपार संभावनाओं के संकेत मिलते हैं।
रिपोर्ट में तीन साल में ऑनलाइन खुदरा बाजार के आकार का जिक्र किए बिना कहा गया कि इस दौरान इसका आकार अभी की तुलना में 250 प्रतिशत बढ़ जाएगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआती चरण में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए ऑनलाइन खुदरा क्षेत्र छूट देने पर जोर देकर अगले चरण में संघनन, भौगोलिक विविधिकरण तथा उपभोक्ताओं को जोड़े रखने पर ध्यान देंगे।
Latest Business News