नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कारोबार करने वाली कंपनियों को अब अपनी वेबसाइट पर सरकार के साथ पंजीकरण का पूरा ब्योरा के साथ उस व्यक्ति के बारे में सूचना देनी होगी, जिससे शिकायतों या सवाल के लिए संपर्क किया जा सके। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म समेत धोखाधड़ी वाली गतिविधियों से लोगों के साथ ठगी के मामले सामने आने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। कंपनी गठन के नियमों में बदलाव करते हुए सरकार ने शेयर या गारंटी के जरिए असीमित जवाबदेही वाली कंपनियों के लिमिटेड कंपनी में बदलने के लिए कड़ी शर्तें रखी है।
कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने कंपनी कानून, 2013 के तहत कंपनी के गठन के लिए नियमों में संशोधन किया है। अब प्रत्येक कंपनी जिसके पास ऑनलाइन कारोबार के लिए वेबसाइट है, वे अपने पंजीकृत कार्यालय के नाम, पते, कॉरपोरेट पहचान संख्या (सीआईएन), टेलीफोन नंबर, फैक्स नंबर, अगर कोई है तो, तथा ईमेल की जानकारी देंगे। साथ ही होमपेज पर उस व्यक्ति का नाम भी देंगे या प्रकाशित करेंगे जिनसे शिकायत या कोई सवाल होने पर संपर्क किया जा सकता है।
सीआईएन संख्या कंपनी को कंपनी कानून के तहत पंजीकरण के बाद आबंटित किया जाता है। साथ ही मंत्रालय ने अनलिमिटेड कंपनी को शेयर या गारंटी के जरिए लिमिटेड कंपनी में बदलने के लिए नियमों को कड़ा किया है। संशोधित नियमों के तहत लिमिटेड कंपनी बनने के बाद कंपनी का नाम एक साल के लिए नहीं बदला जाना चाहिए और उसे ऋण एवं देनदारी साफ होने तक लाभांश देने की अनुमति नहीं होगी। मंत्रालय ने कहा कि पिछजे कर्ज, देनदारी, बाध्यताएं और अनुबंधों में बैंक और वित्तीय संस्थानों से लिए गए कर्ज शामिल नहीं है।
यह भी पढ़ें- Myntra की हुई Jabong, फ्यूचर ग्रुप और स्नैपडील को पीछे छोड़ Flipkart ने मारी बाजी
Latest Business News