नई दिल्ली। लंबे समय से दबाव में चल रही प्याज की कीमतों में कुछ रिकवरी देखन को मिली है, प्याज के कारोबार के लिए देश में सबसे बड़ी मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में प्याज का भाव 8 महीने के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया है। मंगलवार को लासलगांव में प्याज का औसत भाव 9.11 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया जो नवंबर 2016 के बाद सबसे अधिक भाव है। औसत भाव के अलावा मंगलवार को लासलगांव में अधिकतम भाव 10.11 रुपए और न्यूनतम भाव 3 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया है।
मंगलवार को लासलगांव के अलावा पुणे में औसत भाव 8.50 रुपए, पिंपलगांव में भाव 9 रुपए, मुंबई में 7.50 रुपए, दिल्ली में 8.01 रुपए, कोलकाता में 10.63 रुपए और चेन्नई में भाव 12 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया है। प्याज के दाम लंबे समय से निचले स्तर पर बने हुए थे जिस वजह से किसानों को अच्छा दाम नहीं मिल सका था। लेकिन अब प्याज कीमतों में आई रिकवरी से किसानों को कुछ राहत जरूर मिली होगी, दाम इतने ज्यादा भी नहीं बढ़े हैं कि उपभोक्ता की जेब पर असर डाल सके।
प्याज की निर्यात मांग भी अच्छी बनी हुई है जिस वजह से इसके भाव में रिकवरी देखने को मिल रही है। वित्तवर्ष 2016-17 के दौरान रिकॉर्ड तोड़ निर्यात के बाद 2017-18 की शुरुआत भी अच्छे निर्यात के साथ हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वित्तवर्ष 2017-18 के पहले महीने यानि अप्रैल के दौरान प्याज निर्यात मे दोगुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, अप्रैल में देश से कुल 3,20,943 टन प्याज का निर्यात हुआ है, पिछले साल अप्रैल में सिर्फ 1,42,767 टन प्याज का निर्यात हो पाया था। इससे पहले 2016-17 में पूरे वित्तवर्ष के दौरान करीब 35 लाख टन प्याज का निर्यात हुआ था।
हालांकि मंडियों मे प्याज की आवक अब भी काफी अच्छी है, लासलगांव मंडी मे जून के दौरान कुल आवक करीब 31,000 टन दर्ज की गई थी और इस महीने जुलाई की 25 तारीख तक 29,000 टन से ज्यादा की आवक हो चुकी है।
Latest Business News