नई दिल्ली। हाल के दिनों में प्याज और टमाटर की महंगाई ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया कि प्याज और टमाटर की उपज कम है जिस वजह से इनकी महंगाई बढ़ी है। लेकिन कृषि मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो इस साल प्याज और टमाटर की फसल कम नहीं बल्कि पिछले साल से ज्यादा है। लेकिन ज्यादा उपज के बावजूद इनकी महंगाई में बढ़ी है।
केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने गुरुवार को बागवानी फसलों के लिए तीसरा अग्रिम अनुमान जारी किया है जिसके मुताबिक 2016-17 के दौरान देश में टमाटर और प्याज की उपज में 8-8 लाख टन का इजाफा दर्ज किया गया है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 2016-17 के दौरान देश में 195.42 लाख टन टमाटर और 217.18 लाख टन प्याज का उत्पादन हुआ है, 2015-16 के दौरान देश में 187.32 लाख टन टमाटर और 209.31 लाख टन प्याज का उत्पादन हुआ था। दोनो ही फसलों का 2016-17 के दौरान रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है।
लेकिन पैदावार ज्यादा होने के बावजूद इनके भाव में इस साल बढ़ोतरी देखने को मिली है और अब भी कई मंडियों में भाव कम नहीं हुए हैं। गुरुवार को भी देश की कुछ मंडियों में टमाटर का रिटेल भाव 90 रुपए और प्याज का रिटेल भाव 48 रुपए दर्ज किया गया।
उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में टमाटर का रिटेल भाव 90 रुपए, कोलकाता में 80 रुपए, उत्तर प्रदेश के कानपुर में 85, पंजाब के भटिंडा में 80 और दिल्ली में 62 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया। प्याज की बात करें तो गुरुवार को दिल्ली में 38 रुपए, भटिंडा में 36, झांसी में 35, मैसूर में 40, शिलौंग में 42 और अगरतला में 48 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया।
Latest Business News