अधिकारी ने कहा, तेल व गैस खोज के लिहाज से 2016-17 बीते दशक में सबसे सफल साल रहा। इस दौरान उत्खनन गतिविधियों पर सबसे अधिक जोर रहा। इस दौरान कंपनी ने 23 नई खोज की जो कि 2015-16 की तुलना में 35 प्रतिशत की बढोतरी दिखाता है। उक्त 23 नई खोजों में 12 नई संभावित भंडार वाली जबकि 11 पूल श्रेणी की हैं। इस दौरान 13 नई खोज जमीनी जबकि 10 अपतटीय कुओं में की गईं।
अधिकारी ने कहा, आलोच्य साल में कुल मिलाकर 100 अन्वेषी कुएं खोदे गए जो कि 2015-16 की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक है। इनमें से 37 कुओं में हाइड्रोकार्बन का पता चला और सफलता की दर 37 प्रतिशत रही।
रुपए के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत बुधवार को बढ़कर 3253.25 रुपए प्रति बैरल हो गई, जबकि मंगलवार को यह 3239.87 रुपए प्रति बैरल थी। रुपया बुधवार को मजबूत होकर 64.00 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 64.28 रुपए प्रति डॉलर था।
Latest Business News