A
Hindi News पैसा बिज़नेस माल्या के किंगफिशर हाउस और विला को नहीं मिला कोई खरीदार, एक बार फिर फेल हुई नीलामी

माल्या के किंगफिशर हाउस और विला को नहीं मिला कोई खरीदार, एक बार फिर फेल हुई नीलामी

विजय माल्या के किंगफिशर हाउस की चौथी और किंगफिशर विला को नीलाम करने की तीसरी कोशिश भी नाकाम रही। रिजर्व प्राइस की कमी के बाद भी नहीं मिले खरीदार।

King of Bad Times: माल्या के किंगफिशर हाउस और विला को नहीं मिला कोई खरीदार, एक बार फिर फेल हुई नीलामी- India TV Paisa King of Bad Times: माल्या के किंगफिशर हाउस और विला को नहीं मिला कोई खरीदार, एक बार फिर फेल हुई नीलामी

मुंबई। शराब कारोबारी विजय माल्या के किंगफिशर हाउस की चौथी और किंगफिशर विला को नीलाम करने की तीसरी कोशिश भी नाकाम रही। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की अध्यक्षता वाली बैंक कंसोर्टियम माल्या से लोन की रिकवरी के लिए दोनों प्रॉपर्टी नीलाम कर रही है। लेकिन इस बार भी कोई बोली नहीं मिली। पिछली नीलामी की नाकामी से सबक लेते हुए 17 बैंकों के कंसोर्टियम ने इस बार प्रॉपर्टीज का रिजर्व प्राइस 10 फीसदी कम किया था। इसके बावजूद कोई खरीदार नहीं मिला।

किंगफिशर हाउस का 103 करोड़ और विला का 73 करोड़ था रिजर्व प्राइस

  • बैंकों ने किंगफिशर हाउस की नीलामी का रिजर्व प्राइस 10 फीसदी घटाकर 103.50 करोड़ कर दिया था।
  • बैंकों ने पिछली बार जब इसे नीलामी के लिए दिसंबर में रखा था, तब रिजर्व प्राइस 115 करोड़ रुपए था।
  • किंगफिशर हाउस की पहली नीलामी पिछले साल मार्च में कराई गई थी, उस वक्‍त रिजर्व प्राइस 150 करोड़ रखा गया।
  • दूसरी बार इसे घटाकर 135 करोड़ रुपए किया गया था। तीनों ही नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला।
  •  नार्थ गोवा में कंडोलिम में बने किंगफिशर विला की नीलामी के लिए रिजर्व प्राइस 70 करोड़ रुपए रखा गया था।
  • यह इससे पिछली बार दिसंबर में रखे गए रिजर्व प्राइस से 10 फीसदी कम रहा। दिसंबर में नीलामी के लिए इस प्रॉपर्टी का रिजर्व प्राइस 81 करोड़ रुपए था।
  • किंगफिशर विला को पहली बार नीलामी के लिए पिछले साल अक्‍टूबर में रखा गया था। उस समय रिजर्व प्राइस 85.29 करोड़ रुपए था।

क्या है पूरा मामला

  • बैंकों ने  माल्‍या को किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े लोन के डिफॉल्‍ट मामले में विलफुल डिफॉल्‍टर घोषित किया हुआ है।
  •  माल्‍या पर एसबीआई, पीएनबी, आईडीबीआई बैंक, बीओबी, इलाहाबाद बैंक, फेडरल बैंक और एक्सिस बैंक जैसे बैंकों का 9000 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का लोन बकाया है।
  • विजय माल्‍या ने पिछले साल 2 मार्च को देश छोड़ दिया। अभी वह यूके में है।

Latest Business News