नई दिल्ली। धरती पर जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर से अच्छी खबर आई है, कश्मीर में रेशम की सबसे पुरानी फैक्ट्री करीब करीब 30 साल बाद फिर से खुल गई है, रविवार को रविवार को श्रीनगर के सोलिना में स्थित 121 साल पुरानी फैक्ट्री में फिर से काम शुरू हो गया है। करीब 3 दशक पहले इस फैक्ट्री में काम रुक गया था। इस फैक्ट्री को 1897 में ब्रिटेन की सिल्क एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सर थॉमस वार्डले ने स्थापित किया था।
जम्मु कश्मीर इंडस्ट्री लिमिटेड के जावेद इकबाल ने एक स्थानीय अखबार को बताया कि फैक्ट्री को फिर से शुरू करने के लिए विश्व बैंक ने 12 करोड़ रुपए का लोन दिया है, इसके अलावा केंद्रीय सिल्क बोर्ड ने भी इसमें मदद की है। जावेद के मुताबिक अगले 2 महीने के दौरान इस इकाई से रेशम उत्पादन को दोगुना कर लिया जाएगा।
Latest Business News