नई दिल्ली। एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला (OLA) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) राजीव बंसल और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) रघुवेश सरूप ने इस्तीफा दे दिया है।
- बंसल और सरूप दोनों को ही एक साल पहले जापान के सॉफ्टबैंक की ओर से ओला में शामिल किया गया था।
- गौरतलब है कि सॉफ्टबैंक ने ओला में निवेश किया हुआ है।
- सूत्रों के अनुसार कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और ओला मनी के प्रमुख पल्लव सिंह को बंसल के स्थान पर मुख्य वित्त अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- सरूप के स्थान पर किसी को जिम्मेदारी दिया जाना अभी बाकी है।
- इंफोसिस के पूर्व कार्यकारी बंसल और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक रह चुके सरूप पिछले साल ही कंपनी में शामिल हुए थे।
बद्री राघवन होंगे ओला के चीफ डेटा साइंटिस्ट
ओला ने गुरुवार को डॉ. बद्री राघवन को अपना चीफ डेटा साइंटिस्ट नियुक्त किए जाने की घोषणा की है। ओला में बद्री मशीन लर्निंग, आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस, डिसिजन एनालिसिस, पैटर्न रिकॉग्निशन एवं संबंधित क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रशिक्षण के द्वारा डेटा साइंस टीम का नेतृत्व करेंगे।
- यह टीम विभिन्न बिजनेस युनिट और विभागों में काम करते हुए मांग एवं आपूर्ति से लेकर, ड्राइवर के व्यवहार एवं प्रदर्शन प्रबंधन, लोकेशन इंटेलीजेंस आदि क्षेत्रों में दक्षता हासिल करेगी।
- कंपनी ने बताया कि डॉ. राघवन के पास इस डोमेन में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है।
- ओला प्लेटफॉर्म पर मौजूदा 5 लाख से ज्यादा ड्राइवरों और 100 से ज्यादा शहरों में अपने संचालन के साथ ओला ने डेटा और एनालिटिक्स की एक मजबूत नींव बना ली है।
- ऐसे में बड़े पैमाने पर ओला की गतिविधियों का संचालन निकट भविष्य में कंपनी के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगा।
Latest Business News