A
Hindi News पैसा बिज़नेस ओला को उम्मीद, भारत में उबर को पीछे छोड़ देगी माइक्रो

ओला को उम्मीद, भारत में उबर को पीछे छोड़ देगी माइक्रो

टैक्सी बुकिंग सर्विस कंपनी ओला को उम्मीद है कि उसकी हाल में शुरू सस्ती सेवा माइक्रो एक महीने में उबर को सवारियों की संख्या के मामले में पीछे छोड़ देगी।

Taxi for All: ओला का दावा, भारत में उबर को पीछे छोड़ देगी माइक्रो सर्विस- India TV Paisa Taxi for All: ओला का दावा, भारत में उबर को पीछे छोड़ देगी माइक्रो सर्विस

नई दिल्ली। एप आधारित टैक्सी बुकिंग सर्विस कंपनी ओला को उम्मीद है कि उसकी हाल में शुरू सस्ती सेवा माइक्रो एक महीने में उबर को सवारियों की संख्या के मामले में पीछे छोड़ देगी। सॉफ्टबैंक समर्थित कंपनी देश के सात शहरों में काम कर रही है। ओला के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और हेड (केटेगरी) रघुवंश सरूप ने कहा, हमने एक अलग केटेगरी ओला माइक्रो पेश की है और तीन सप्ताह में उबर के देश में रोजाना बुकिंग का 50 फीसदी है।

पूरे ब्रांड से बड़ा होगा माइक्रो सर्विस

रघुवंश सरूप ने कहा कि जिस रफ्तार से माइक्रो बढ़ रही है, यह एक महीने के भीतर पूरे ब्रांड से बड़ा होगा। उन्होंने कहा कि केवल तीन सप्ताह में माइक्रो ने सवारियों की उतनी संख्या हासिल कर ली है जिसे ओला को प्राप्त करने में तीन साल लग गए। ओला ने कुछ सप्ताह पहले माइक्रो श्रेणी पेश की और इसके तहत 6.0 रुपए प्रति किलोमीटर की दर पेश की गई है। सरूप ने कहा कि माइक्रो फिलहाल दिल्ली, बेंगलुर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे में स्थित है और इसे अन्य शहरों में भी पेश किया जाएगा।

ओला व उबर की कैब बुक करना हुआ और आसान

अब ओला और उबर की कैब बुक करने के लिए आपको इनकी एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। टेक्‍नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने गूगल मैप के जरिये कैब की जानकारी और उसे बुक करने की नई सर्विस लॉन्च की है। गूगल ने बताया कि उसने मोबाइल एप के जरिये टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली ओला व उबर के साथ गठजोड़ किया है। इसके तहत भारत में यूजर्स अपने आसपास ओला व उबर की कैब की उपलब्धता की जानकारी गूगल मैप्स के जरिये हासिल कर सकेंगे।

Latest Business News