A
Hindi News पैसा बिज़नेस ओला ई-स्कूटर कारखाना दुनिया में महिलाओं द्वारा पूरी तरह से संचालित सबसे बड़ा संयंत्र होगा: अग्रवाल

ओला ई-स्कूटर कारखाना दुनिया में महिलाओं द्वारा पूरी तरह से संचालित सबसे बड़ा संयंत्र होगा: अग्रवाल

योजना के मुताबिक ओला फ्यूचर फैक्ट्री का पूरा का पूरा संचालन महिलाएं करेंगी, पूरी क्षमता पर 10,000 से ज्यादा महिलाएं इसमें काम करेंगी

<p>Ola ई-स्कूटर फैक्ट्री...- India TV Paisa Image Source : OLA Ola ई-स्कूटर फैक्ट्री देगी 10 हजार महिलाओं को रोजगार

नई दिल्ली। ओला के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर कारखाने का पूरा संचालन महिलाओं द्वारा किया जायेगा और इसमें पूरी क्षमता पर 10,000 से अधिक महिलाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "आत्मनिर्भर भारत को आत्मनिर्भर महिलाओं की जरूरत है! मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि ओला फ्यूचरफैक्ट्री का पूरा का पूरा संचालन महिलाएं करेंगी, व्यापक स्तर पर 10,000 से ज्यादा महिलाएं इसमें काम करेंगी! यह दुनिया में केवल महिला कर्मियों वाला सबसे बड़ा कारखाना होगा।" 

अग्रवाल ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें इस प्लांट में काम करने के लिए नियुक्त की गयी महिलाओं के पहले बैच को दिखाया गया है। उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि कंपनी ने इस सप्ताह पहले बैच का स्वागत किया और कहा कि "पूरी क्षमता के साथ, फ्यूचरफैक्ट्री 10,000 से अधिक महिलाओं को रोजगार देगी, जिससे यह दुनिया में केवल महिला कर्मियों वाला सबसे बड़ा और विश्व स्तर पर केवल महिला कर्मियों वाला अकेला ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होगा।" उन्होंने कहा कि ओला अधिक समावेशी कार्यबल बनाने और महिलाओं के लिए हर तरह के काम से जुड़े आर्थिक अवसर प्रदान करने के लिए पहल कर रही है। अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने महिला कर्मियों को विनिर्माण कौशल के मुख्य क्षेत्रों में प्रशिक्षण और अतिरिक्त कौशल प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण निवेश किया है तथा वे ओला फ्यूचरफैक्ट्री में निर्मित हर वाहन के पूरे उत्पादन के लिए जिम्मेदार होंगी। 

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: कीमतों में लगातार आठवें दिन बदलाव नहीं, लेकिन कच्चे तेल ने बढ़ाई टेंशन

Latest Business News