A
Hindi News पैसा बिज़नेस कार के बाद अब बाइक टैक्‍सी सेगमेंट में शुरू हुई उबर और ओला की जंग, बेंगलुरु में शुरू हुई नई सर्विस

कार के बाद अब बाइक टैक्‍सी सेगमेंट में शुरू हुई उबर और ओला की जंग, बेंगलुरु में शुरू हुई नई सर्विस

एप आधारित कैब सर्विस देने वाली कंपनियों उबर और ओला की जंग अब एकदम नए सेगमेंट बाइक टैक्‍सी में भी शुरू हो गई है।

कार के बाद अब बाइक टैक्‍सी सेगमेंट में शुरू हुई उबर और ओला की जंग, बेंगलुरु में शुरू हुई नई सर्विस- India TV Paisa कार के बाद अब बाइक टैक्‍सी सेगमेंट में शुरू हुई उबर और ओला की जंग, बेंगलुरु में शुरू हुई नई सर्विस

नई दिल्‍ली। एप आधारित कैब सर्विस देने वाली कंपनियों उबर और ओला की जंग अब एकदम नए सेगमेंट बाइक टैक्‍सी में भी शुरू हो गई है। अमेरिकी कंपनी उबर ने गुरुवार को बेंगलुरु में अपनी बाइक टैक्‍सी सर्विस उबर मोटो लॉन्‍च कर दी है। बैंकॉक के बाद बेंगलुरु दुनिया का दूसरा शहर होगा, जहां उबर ने इस तरह की सर्विस शुरू की है। वहीं दूसरी ओर भारतीय स्‍टार्टअप ओला ने भी आज से ही सबसे सस्‍ती बाइक टैक्‍सी सर्विस शुरू करने की घोषणा की है।

किराए पर शुरू हुई जंग का कंज्‍यूमर को फायदा

दोनों प्रतिद्वंदी कंपनियों के बीच जंग टेक्‍नोलॉजी और सर्विस के साथ ही किराए पर भी है। उबर ने जहां 3 रुपए प्रति किमी. की दर से सर्विस लॉन्‍च की है, वहीं ओला की सर्विस 2 रुपए प्रति किमी. की दर से मिलेंगी। ओला के अनुसार कस्‍टमर ओला एप के माध्‍यम से ही बाइक टैक्‍सी बुक कर सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें 2 रुपए प्रति किलोमीटर और 1 रुपए प्रति मिनट ट्रिप टाइम की दर से भुगतान करना होगा। इसका मिनिमम फेयर 30 रुपए तय किया गया है। ओला के सीईओ प्रणय जीवराजका के मुताबिक जल्‍द ही ये सर्विस दूसरे शहरों में भी शुरू होगी।

तस्‍वीरों में देख्‍ािए टैक्‍सी कंपनियों की कार पूलिंग सेवा

taxi sharing

taxi sharing

taxi sharing

taxi sharing

taxi sharing

taxi sharing

taxi sharing

बैंकॉक के बाद बेंगलुरु में शुरू हुआ उबर मोटो

उबर ने भी गुरुवार को ही बाइक टैक्‍सी सर्विस उबर मोटो की बेंगलुरु में शुरुआत की है। बैंकॉक के बाद यह दुनिया का दूसरा शहर है, जहां उबर ने ये सर्विस शुरू की है। उबर ने बाइक टैक्‍सी सर्विस का न्‍यूनतम किराया 3 रुपए प्रति किलोमीटर तय किया है। इसके साथ ही कस्‍टमर को 1 रुपए प्रति मिनट ट्रिप टाइम की दर से चार्ज देना होगा। इसका मिनिमम फेयर 15 रुपए है। इससे पहले गुड़गांव में भी पिछले साल बेक्‍सी, एम-टेक्‍सी और बेंगलुरु में रेपिडो, पिलियनएयर, हेबॉब और हेडलाइट के नाम से बाइक सर्विस शुरू हो चुकी हैं।

Latest Business News