A
Hindi News पैसा बिज़नेस पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने जैसा झटके का निर्णय ठीक नहीं

पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने जैसा झटके का निर्णय ठीक नहीं

पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के सवाल को हल्के में टालते हुए पेट्रोलियम मंत्री कहा, इस मामले में बिना सोचे समझे कोई कदम उठाना ठीक नहीं होगा।

पेट्रोल, डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी कम करने जैसा फैसला जल्‍दबाजी में करना ठीक नहीं : प्रधान- India TV Paisa पेट्रोल, डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी कम करने जैसा फैसला जल्‍दबाजी में करना ठीक नहीं : प्रधान

नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के वास्ते पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के सवाल को हल्के में टालते हुए कहा कि कहा कि इस मामले में बिना सोचे समझे जल्‍दबाजी में कोई कदम उठाना ठीक नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम इस साल मार्च के बाद से 9 -10 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं।

प्रधान ने कहा, मैं कहता रहा हूं कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में दैनिक घटबढ़ पर बिना सोचे प्रतिक्रिया नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा तेल मूल्यों में तीन दिन की गिरावट पर में उछलना नहीं चाहिए और दाम तीन दिन बढ़ने पर जल्दबाजी में तीव्र प्रतिक्रिया भी नहीं होनी चाहिए। पेट्रोलियम मंत्री से पूछा गया था कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 50 डॉलर प्रति बैरल से उपर निकल जाने पर क्या वह पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती करेंगे? उन्होंने कहा, पेट्रोल के दाम सरकारी नियंत्रण से 2010 में मुक्त कर दिए गए, जबकि डीजल के दाम अक्तूबर 2014 से नियंत्रणमुक्त हैं। इनके दाम बाजार से जोड़ने का फैसला सोच विचारकर लिया गया निर्णय है और हम उस निर्णय को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इस पर पुनर्विचार नहीं किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय रुझान के साथ घरेलू स्तर पर हर पखवाड़े पेट्रोलियम पदार्थों के दाम की समीक्षा करने की नीति के तहत तेल कंपनियों ने इसी सप्ताह पेट्रोल की खुदरा कीमत 2.58 रुपए और डीजल के दाम 2.26 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए। पिछले पांच सप्ताह में यह इनके दाम में तीसरी वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें- OMG: पेट्रोल पांच हफ्ते में 4.47 रुपए और डीजल 6.46 रुपए हुआ महंगा, कीमतें पहुंची एक साल के उच्चतम स्तर पर

Latest Business News