A
Hindi News पैसा बिज़नेस हवाई ईंधन के दाम बढ़े, किराया हो सकता है महंगा

हवाई ईंधन के दाम बढ़े, किराया हो सकता है महंगा

आज से दिल्ली में ATF के दाम 57460 रुपए प्रति 1000 लीटर हो गए हैं जो पहले 57,349 रुपए प्रति 1000 लीटर थे

Oil Tanker- India TV Paisa Oil Tanker

नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन हवाई कंपनियों को आज झटका लगा है, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हवाई ईंधन (ATF) के दाम बढ़ा दिए हैं, आज से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में हवाई जहाज में ईंधन भरवाने के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे लग रहे हैं। हवाई कंपनियां इस लागत की भरपायी के लिए आगे चलकर हवाई किराए में बढ़ोतरी कर सकती हैं।

आज से दिल्ली में ATF के दाम 57460 रुपए प्रति 1000 लीटर हो गए हैं जो पहले 57,349 रुपए प्रति 1000 लीटर थे, इसी तरह कोलकाता में आज से इसके दाम 62,083 रुपए, मुंबई में 57,133 रुपए और चेन्नई में 60,640 रुपए लीटर कर दिए गए हैं, पहले कोलकाता में दाम 61,699 रुपए, मुंबई में 56,636 रुपए और चेन्नई में 60258 रुपए प्रति लीटर थे। 

Latest Business News