नई दिल्ली। निवेशकों में म्यूचुअल फंड को लेकर बढ़ती रुचि को दर्शाते हुए पिछले वित्त वर्ष में खुदरा निवेशकों की संख्या 54.52 लाख बढ़कर 4.54 करोड़ पर पहुंच गई। बाजार में उतार चढ़ाव की स्थिति रहने के बावजूद खुदरा निवेशकों की संख्या बढ़ी है। क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान अमीर निवेशकों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई।
अमीर निवेशक उन्हें माना जाता है जो कि पांच लाख रुपए अथवा इससे अधिक निवेश करते हैं। वर्ष 2015-16 के दौरान इस श्रेणी के निवेशकों की संख्या में 3.74 लाख नये निवेशक जुड़े। निवेशकों को फोलिया नंबर आवंटित किये जाते हैं। हालांकि, एक निवेश के पास एक से अधिक खाते हो सकते हैं।
शेयर बाजार में हाल की उठापटक के बावजूद खुदरा निवेशकों ने इक्विटी आधारित कोषों में निवेश करना जारी रखा है। इक्विटी वर्ग में खुदरा फोलियो की संख्या 40.28 लाख बढ़कर 3.49 करोड़ तक पहुंच गई यह कुल खुदरा फोलियो का 77 प्रतिशत है। यह स्थिति तब रही जब निफ्टी-50 के प्रतिनिधित्व वाला बाजार वित्त वर्ष की समाप्ति पर 9 प्रतिशत नीचे रहा। कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड ने 59 लाख फोलियो जोड़े हैं जो कि साल दर साल आधार परन 14 प्रतिशत की रिकार्ड वृद्धि है और इसे मिलाकर फोलियो का आंकड़ा 4.77 करोड़ पर पहुंच गया।
Latest Business News