A
Hindi News पैसा बिज़नेस NTPC ने की अपने कर्मचारियों को 2.74 करोड़ शेयरों की पेशकश, कैपेसाइट का IPO खुलेगा 13 सितंबर को

NTPC ने की अपने कर्मचारियों को 2.74 करोड़ शेयरों की पेशकश, कैपेसाइट का IPO खुलेगा 13 सितंबर को

बिजली कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने अपने कर्मचारियों को 159.60 रुपए प्रति शेयर के रियायती मूल्‍य पर 2.74 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश की है।

NTPC ने की अपने कर्मचारियों को 2.74 करोड़ शेयरों की पेशकश, कैपेसाइट का IPO खुलेगा 13 सितंबर को- India TV Paisa NTPC ने की अपने कर्मचारियों को 2.74 करोड़ शेयरों की पेशकश, कैपेसाइट का IPO खुलेगा 13 सितंबर को

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने अपने कर्मचारियों को 159.60 रुपए प्रति शेयर के रियायती मूल्‍य पर 2.74 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश की है। यह रियायती मूल्य 168 रुपए के कटऑफ मूल्य पर पांच प्रतिशत छूट को शामिल करने के बाद तय किया गया है। यह मूल्य सरकार द्वारा 29-30 अगस्त को की गई एनटीपीसी के शेयरों की बिक्री पेशकश से निकाला गया था।

NTPC ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि सरकार से मिली मंजूरी के तहत एनटीपीसी के पात्र कर्मचारियों को 159.60 रुपए प्रति शेयर के रियायती मूल्य पर 10 रुपए अंकित वाले 2,74,02,498 शेयरों की पेशकश की जाएगी। सरकार ने देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी में सात प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 9,100 करोड़ रुपए जुटाए थे। कंपनी ने पात्र कर्मचारियों को इक्विटी शेयरों की बिक्री की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह शेयर बिक्री पेशकश 11 से 13 सितंबर तक खुली रहेगी।

कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स का आईपीओ 13 सितंबर को खुलेगा 

इंजीनियरिंग फर्म कैपेसाइट इंफ्रा-प्रोजेक्ट्स 13 सितंबर को अपना प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पेश करने वाला है। इसका मूल्य दायरा 245-250 रुपए प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है। आईपीओ 15 सितंबर को बंद होगा।

कंपनी के डायरेक्टर रोहित कात्याल ने आज कहा, आईपीओ से प्राप्त धन का इस्तेमाल पूंजीगत आवश्यकताओं, संपत्ति खरीदने और सामान्य व्यावसायिक गतिविधियों में किया जाएगा। उन्होंने कहा, हम आवासीय क्षेत्र में बढ़ती मांग को देखते हुए इस पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे। किफायती आवास, रेरा, एफडीआई मानदंडों का सरलीकरण और ब्याज दरों में गिरावट जैसे प्रोत्साहन आवासीय क्षेत्र को बढ़ावा देते हैं।

आवासीय, व्यावसायिक तथा संस्थागत भवन निर्माण से जुड़ी कैपेसाइट का टर्नओवर वित्‍त वर्ष 2017 में 1,157 करोड़ रुपए था। 31 मई 2017 तक कंपनी की ऑर्डर बुक में मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र, एनसीआर, पटना, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि तथा विजयवाड़ा जैसे मेट्रो शहर में 4,600 करोड़ रुपए की परियोजनाएं हैं।

Latest Business News