A
Hindi News पैसा बिज़नेस एनपीपीए ने 30 जरूरी दवाओं के दाम किए तय, दायरे में आईं डायबिटीज और ब्‍लड प्रेशर की दवाइयां

एनपीपीए ने 30 जरूरी दवाओं के दाम किए तय, दायरे में आईं डायबिटीज और ब्‍लड प्रेशर की दवाइयां

दवा मूल्य नियामक एनपीपीए ने 30 दवा फॉर्मुलेशन का खुदरा मूल्य तय किया है। इसमें डायबिटीज, जीवाणु संक्रमण तथा उच्च रक्तचाप के इलाज में उपयोग होने वाली दवाएं शामिल हैं।

Medicines- India TV Paisa NPPA Medicines

नई दिल्ली दवा मूल्य नियामक एनपीपीए ने 30 दवा फॉर्मुलेशन का खुदरा मूल्य तय किया है। इसमें डायबिटीज, जीवाणु संक्रमण तथा हाई ब्‍लड प्रेशर के इलाज में उपयोग होने वाली दवाएं शामिल हैं। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने कैंसर के इलाज में उपयोग होने वाली दवा जेमसिटाबाइन समेत तीन दवाओं के मूल्य को भी संशोधित किया है।

एनपीपीए ने एक अधिसूचना में कहा है कि प्राधिकरण ने औषधि (कीमत नियंत्रण) आदेश, 2013 के अंतर्गत 33 दवा फार्मुलेशन के खुदरा मूल्य को निर्धारित (संशोधित) किया है। प्राधिकरण का कार्य नियंत्रित थोक दवाओं की कीमतों को निर्धारित और संशोधित करना और देश में औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। संस्थान नियंत्रण मुक्त दवाओं की कीमतों पर भी नजर रखता है ताकि वह युक्तिसंगत स्तर पर बना रहे।

Latest Business News