मुंबई। रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने स्वीकार किया कि बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियों (NPA) की साफ-कहा सफाई काम केंद्रीय बैंक को काफी पहले शुरू करना चाहिए था। बैंकों की बैलेंस-शीट की सफाई पर सख्ती से उद्योगजगत की कुछ शक्तियां खफा हो गई हैं। राजन ने कहा, मुद्रास्फीति की तरह, केंद्रीय बैंक की यह भी जिम्मेदारी है कि उसे बैंकों को इस तरह की साफ-सफाई के लिए और पहले से दबाव डालना चाहिए था।
राजन ने यह भी बताया कि शुरुआत में बैंक इसके लिए तैयार नहीं थे। डूबे कर्ज की साफसफाई का काम दिसंबर, 2015 में शुरू हुआ था। रिजर्व बैंक ने 150 ऐसे बड़े खातों की पहचान की थी जिन्हें अपनी ऋण प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में समस्या आ रही थी। उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि शुरुआती हिचकिचाहट के बाद बैंक इस काम के लिए तैयार हुए और कुछ तो जो उनसे अपेक्षा थी, उससे भी आगे निकल गए।
यह भी पढ़ें- पूर्व RBI गवर्नर सुब्बाराव ने जताया राजन पर भरोसा, कहा उनके रहने से भारत को फायदा
राजन ने कहा कि ऋण की समस्या को नजरअंदाज करना आसान था क्योंकि उम्मीद रहती है कि यह किसी तरह से निकल जाएगा। लेकिन कर्ज में हानि की बीमारी में बढ़ने की प्रवृत्ति होती है, यह इतनी बढ़ जाती है कि उसकी अनदेखी करना मुश्किल हो जाता है, देरी होने पर उसे संभालना आसान नहीं रह जाता है, पूरी बैंकिंग प्रणाली के सामने संकट खड़ा हो जाता है।
वर्ष 2015 के अंतिम महीनों में रिजर्व बैंक 150 खातों की सूची लाया था, जिसे बाद में घटाकर 120 कर दिया गया। उसने सभी बैंकों से उन सभी गैर निष्पादित आस्तियों या डूबे कर्ज में फंसी अपनी पूंजी बताने को कहा गया था। केंद्रीय बैंक ने बैंकों को नुकसान का पता लगाने को दो तिमाहियों का समय दिया था। कुछ अनुमानों के अनुसार इस डूबे कर्ज में नुकसान को भरने में बैंकों को 70,000 करोड़ रुपए की चोट लगी है। इस साफसफाई के आदेश के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की अगुवाई में बैंकों ने मार्च, 2016 तक अपनी 14 फीसदी यानी 8 लाख करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों को दबाव वाला घोषित किया। वहीं अकेले एनपीए 7.6 फीसदी के पार चला गया।
यह भी पढ़ें- टिकाऊ ग्रोथ के लिए फाइनेंशियल इन्क्लूजन जरूरी, प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए बैंकिंग सुविधा: राजन
Latest Business News