A
Hindi News पैसा बिज़नेस अब आप अपने घर के मासिक किराए का कर सकते है ऑनलाइन भुगतान, SBI ने शुरू किया नया प्लेटफार्म

अब आप अपने घर के मासिक किराए का कर सकते है ऑनलाइन भुगतान, SBI ने शुरू किया नया प्लेटफार्म

SBI की क्रेडिट कार्ड इकाई ने नया प्लेटफॉर्म रेंटपे (RentPay) शुरू किया है। इसके जरिए क्रेडिट कार्ड से किराए आदि का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।

अब आप अपने घर के मासिक किराए का कर सकते है ऑनलाइन भुगतान, SBI ने शुरू किया नया प्लेटफार्म- India TV Paisa अब आप अपने घर के मासिक किराए का कर सकते है ऑनलाइन भुगतान, SBI ने शुरू किया नया प्लेटफार्म

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) की क्रेडिट कार्ड इकाई ने नया प्लेटफॉर्म रेंटपे (RentPay) शुरू किया है। इसके जरिए क्रेडिट कार्ड से किराए आदि का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है। इस नए प्लेटफार्म के लिए SBI कार्ड और लंदन की फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी रेडजिराफ के बीच करार हुआ है।

मासिक किराए का भुगतान अब होगा ऑनलाइन 

रेडजिराफ के संस्थापक और सीईओ मनोज नायर ने कहा कि एसबीआई कार्ड के ग्राहक अब अपने किराए का भुगतान क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकेंगे और अपने स्कोर को भी मजबूत बना सकेंगे। नायर ने उम्मीद जताई कि मार्च 2018 तक एसबीआई कार्ड के 1,00,000 ग्राहक रेंटपे का इस्तेमाल करेंगे। SBI ने 40 लाख क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को दिया तोहफा, फ्यूल सरचार्ज 2.5 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी किया

SBI ने घटाया फ्यूल सरचार्ज

SBI कार्ड ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए 26 अप्रैल से  फ्यूल सरचार्ज को 2.5 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी कर दिया है। एसबीआई कार्ड ने यह कदम ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा की गई संपूर्ण कटौती को ध्यान में रखते हुए उठाया है। SBI के इन अकाउंट में जरूरी नहीं है मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना, बैंक ने Tweet कर दी जानकारी

हाल में ग्राहकों पर लगाया था ये शुल्क

SBI कार्ड ने कुछ दिनों पहले ही 2,000 रुपए से कम के चेक पेमेंट पर 100 रुपए का शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है। एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ विजय जसुजा के मुताबिक पेमेंट की तारीख नजदीक आने पर ड्रॉप बॉक्स में बड़ी संख्या में चेक डाले जाते। इससे लेट पेमेंट चार्ज को लेकर विवाद होता रहा है। इसीलिए हमने चेक पेमेंट्स का चलन खत्म करने की दिशा में कदम उठाया है। जसूजा बताते है कि चेक के जरिए पेमेंट करनेवाले कुल 8 फीसदी लोगों में 6 फीसदी के बिल 2,000 रुपए से ज्यादा होते हैं। ऐसे में सिर्फ 2 फीसदी लोगों को ही शुल्क देना पड़ रहा है।यह भी पढ़े: चेक से क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर SBI वसूल रहा है मोटी फीस, जुर्माने से बचने के लिए उठाए ये कदम

Latest Business News