नई दिल्ली। अब जल्द ही आप अपने Health इंश्योरेंस का प्रीमियम विभिन्न किश्तों में अदा कर सकते हैं। देश में हेल्थ इंश्योरेंस का दायरा बढ़ाने के लिए जल्द ही सरकार नए बदलाव करने जा रही है। इसके तहत भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण(IRDAI) नई व्यवस्था करने जा रही है, जिसके तहत हेल्थ इंश्योरेंस की रकम का भुगतान अलग-अलग किस्तों में किया जा सकेगा।
आसान होगा हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान
अभी तक आप लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान किश्तों में कर सकते थे। लेकिन अभी तक Health इंश्योरेंस के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। हेल्थ इंश्योरेंस के सीमित विस्तार के पीछे भी इसे एक अहम कारण माना जाता है। IRDAI की इस कवायद का मकसद यह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग स्वास्थ्य बीमा लाभ लें। सूत्रों के मुताबिक, हेल्श इंश्योरेंस के लिए ईएमआई की सुविधा नहीं दी जाएगी, लेकिन पार्ट पैमेंट जरूर कर सकेंगे। जो लोग अपनी कार के लिए प्रीमियम भर रहे हैं, उनके लिए भी यह व्यवस्था लागू होगी।
सिर्फ 18 फीसदी लोग लेते हैं हेल्थ इंश्योरेंस
लोकसभा में पेश एक रिपोर्ट के मुताबिक, किस्तों में भुगतान की सुविधा न होने से देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा इस सुविधा से वंचित है। महज 18 फीसदी शहरी आबादी का Health इंश्योरेंस है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह आंकड़ा आठ फीसदी से भी कम है। आईआरडीएआई के मुताबिक, बीमा कंपनियों को इस संबंध में नियम बनाकर सरकार से अनुमति लेना होगी।
मोबाइल नंबर नहीं इंश्योरेंस पॉलिसी को भी कर सकते हैं पोर्ट, ये है हेल्थी हेल्थ इंश्योरेंस लेने का तरीका
Checklist: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते वक्त जान लें कितनी हैल्दी है आपकी पॉलिसी, इन 10 बातों का रखें ख्याल
Latest Business News