A
Hindi News पैसा बिज़नेस रिलायंस जियो अब सोनी, सैंसुइ, वीडियोकॉन के स्मार्टफोन पर भी उपलब्ध

रिलायंस जियो अब सोनी, सैंसुइ, वीडियोकॉन के स्मार्टफोन पर भी उपलब्ध

अब सोनी, वीडियोकॉन और सैंसुई के स्मार्टफोन खरीदने पर भी मिलेगा रिलायंस जियो का 90 दिन तक अनलिमिटेड मुफ्त कॉल और हाईस्पीड 4जी डाटा।

रिलायंस जियो अब सोनी, सैंसुइ और वीडियोकॉन के स्मार्टफोन पर भी उपलब्ध, तीन महीने तक मिलेगा फ्री 4G इंटरनेट- India TV Paisa रिलायंस जियो अब सोनी, सैंसुइ और वीडियोकॉन के स्मार्टफोन पर भी उपलब्ध, तीन महीने तक मिलेगा फ्री 4G इंटरनेट

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपना 90 दिन का अनलिमिटेड मुफ्त कॉल और हाईस्पीड 4जी डाटा प्लान परीक्षण (प्रीव्यू) ऑफर अब सोनी, वीडियोकॉन और सैंसुई के स्मार्टफोन पर भी उपलब्ध करा दिया है। इससे पहले हाल ही में जियो जियोनी, कार्बन और लावा के साथ साझेदारी कर देशभर में अपने संभावित ग्राहकों तक पहुंच बनाने का प्रयास कर चुकी है। कंपनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार जियो प्रीव्यू ऑफर अब सोनी, वीडियोकॉन और सैंसुई के सभी 4जी स्मार्टफोन के ग्राहकों को उपलब्ध होगा। इसके अलावा कंपनी का यह ऑफर सैमसंग, एलजी, माइक्रोमैक्स, पैनासोनिक, टीसीएल, एल्काटेल और आसुस के ग्राहकों को भी मिल रहा है।

रिलायंस जियो ने सैमसंग के जेड2 पर मुफ्त 4जी सेवा दी

रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो ने बताया कि उसने सैमसंग के नए जारी हुए जेड2 फोन पर अपनी मुफ्त 4जी सेवा का विस्तार किया है। यह ऑफर सैमसंग के 45 से ज्यादा स्मार्टफोन पर दिया जा रहा है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि जियो प्रीव्यू ऑफर को हाल ही में पेश सैमसंग जेड2 4जी स्मार्टफोन पर दे रहा है। इसके तहत सैमसंग जेड2 के ग्राहकों को अनलिमिटेड 4जी डाटा मिलेगा जिसकी वैधता 90 दिन होगी।

अपने कर्मचारियों से रिलायंस जियो की सेवा लेने को कहा

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने 40,000 से ज्यादा कर्मचारियों से एयरटेल एवं वोडाफोन जैसी मौजूदा दूरसंचार कंपनियों की सेवा का प्रयोग बंद करने और अपने नंबर को 4जी सेवा वाली रिलायंस जियो पर पोर्ट करने के लिए कहा है। इस कदम से रिलायंस जियो और मौजूदा दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों के बीच नई तकरार शुरू हो जाएगी जो पहले से ही जियो के प्रारंभिक परीक्षण के कारण आमने-सामने हैं।

Latest Business News