A
Hindi News पैसा बिज़नेस जनरल टिकट काउंटर से भी खरीद सकेंगे स्लीपर टिकट, पर सीट नहीं कोई गारंटी

जनरल टिकट काउंटर से भी खरीद सकेंगे स्लीपर टिकट, पर सीट नहीं कोई गारंटी

रेलवे ने यात्रियों से स्लीपर कोच का किराया वसूलने का नया तरीका ढूंढ लिया है। इसके तहत जनरल टिकट काउंटर से भी आप स्लीपर टिकट यात्री खरीद सकते हैं।

Indian Railways: जनरल टिकट काउंटर से भी खरीद सकेंगे स्लीपर टिकट, पर सीट नहीं कोई गारंटी- India TV Paisa Indian Railways: जनरल टिकट काउंटर से भी खरीद सकेंगे स्लीपर टिकट, पर सीट नहीं कोई गारंटी

नई दिल्ली। रेलवे ने यात्रियों से स्लीपर कोच का किराया वसूलने का नया तरीका ढूंढ लिया है। इसके तहत जनरल टिकट काउंटर से भी आप स्लीपर टिकट यात्री खरीद सकते हैं, लेकिन सीटें नहीं मिलेंगी। जिस काउंटर पर जनरल टिकट मिलता है उसी पर सुबह 10 से शाम को 6 बजे तक स्लीपर टिकट जारी किए जाएंगे।

जनरल टिकट काउंटर से, स्लीपर टिकट

बोर्ड का मानना है कि एक्सप्रेस और मेल जैसी ट्रेनों के जनरल कोच में बैठने की जगह नहीं मिल पाती है। ऐसे में कम दूरी का सफर करने वाले यात्री जनरल टिकट पर ही स्लीपर कोच में सफर करते हैं। इसको देखते हुए रेलवे ने जनरल टिकट काउंटर से स्लीपर टिकट जारी करने का आदेश दिया है, ताकि रेलवे की आमदनी बढ़ सके। वहीं, रेल मंडल के अधिकारियों की मानें तो पैसेंजर चाहें तो जनरल टिकट काउंटर से स्लीपर टिकट ले सकते हैं। लेकिन, उन्हें सीट की गारंटी नहीं होगी। पहले से जिसने सीट आरक्षित कराई गई हैं, उसकी सीट पर बैठने देना या नहीं देना यात्री की मर्जी है।

जानिए रेलवे से जुड़े रोचक तथ्‍य

Indian Rail

Indian Rail

Indian Rail

Indian Rail

Indian Rail

Indian Rail

Indian Rail

Indian Rail

डेढ़ घंटा देरी से मुंबई पहुंची टैल्गो

भारी बारिश की वजह से टैल्गो ट्रेन दिल्ली से मुंबई डेढ़ घंटा देरी से पहुंची। पहले ट्रायल में यह 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, लेकिन बारिश की वजह से गुजरात के सूरत तक ही टैल्गो तय स्पीड से चल सकी। टैल्गो ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस से भी तेज चलती है। राजधानी जहां दिल्ली से मुंबई की दूरी 16 घंटे में तय कर रही है, वहीं टैल्गो यही दूरी 12 घंटे 35 मिनट में तय कर रही है। राजधानी की स्पीड 90-100 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि और टैल्गो की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Latest Business News