नई दिल्ली। टिकट दलालों पर नकेल कसने के लिए रेलवे ने नए नियम की घोषणा की है। इसके तहत अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर एक यूजर आईडी से एक महीने में केवल छह टिकट ही बुक किए जा सकेंगे। अब तक 10 टिकट बुकिंग करने की अनुमति थी। वहीं, दिन में एक लॉगइन से अधिकतम दो बार टिकट बुकिंग की जा सकेगी। इतना ही नहीं नए नियम के अनुसार सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक सिर्फ एक बार ही टिकट बुक हो सकेगा। रेलवे नए नियम को 15 फरवरी से लागू करेगी।
नए नियम की फुल डिटेल
15 फरवरी से लागू हो रहे नियम के मुताबिक सामान्य टिकटों की बुकिंग सुबह आठ से रात दस बजे तक, जबकि तत्काल टिकटों की बुकिंग सुबह दस से 12 बजे तक होगी। ई-वॉलेट और कैश कार्ड्स के जरिए भी सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक टिकट बुक नहीं किए जा सकेंगे। सुबह 8 से 10 के बीच एक आईडी से दो टिकटें बुक किए जा सकेंगे। इस तरह एक आईडी से एक महीने में केवल छह टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुक किए जा सकेंगे। सभी तरह के टिकट एजेंट टिकट बुकिंग के शुरुआती आधे घंटे में बुकिंग नहीं करा सकेंगे।
छह टिकट ही बुक कराते हैं 90 फीसदी लोग
रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा, “ देश में 90 फीसदी लोग एक आईडी से एक महीने में ज्यादा से ज्यादा छह टिकट ही बुक कराते हैं। जबकि केवल 10 फीसदी लोग ही छह से ज्यादा टिकट बुक कराते हैं।” रेलवे ने कहा कि “ इसी सर्वे के बेस पर एक यूजर आईडी पर टिकट बनाने की कैपेसिटी को अब 10 से घटाकर 6 कर दिया गया है।” इससे टिकट दलालों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी।
सीनियर सिटीजन पर रेलवे की टेढ़ी नजर
रेवले, सीनियर सिटीजन के नाम पर चूना लगाने वाले लोगों से सख्ती से निपटेगा। टिकट बुक कराने के समय आई कार्ड किसी और दिखाकर रेल में सफर कोई और कर लेता था। जिसकी रेलवे को शिकायत मिल रही थी। रेलवे ने इन फर्जी यात्रियों पर अब लगाम कसने की योजना बनाई है। इसके तहत टिकट बुक कराने के साथ-साथ लगी आई-डी को ट्रेन में भी यात्री को दिखाना होगा।
Latest Business News