A
Hindi News पैसा बिज़नेस अब Paytm से भी कर पाएंगे रिलायंस जियो के नंबर रिचार्ज, पोस्‍ट पेड यूजर्स के लिए अभी नहीं है यह सुविधा

अब Paytm से भी कर पाएंगे रिलायंस जियो के नंबर रिचार्ज, पोस्‍ट पेड यूजर्स के लिए अभी नहीं है यह सुविधा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस जियो के नंबर अब Paytm के माध्यम से भी रिचार्ज किया जा सकेंगे। हालांकि ये सेवा सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी।

अब Paytm से भी कर पाएंगे रिलायंस जियो के नंबर रिचार्ज, पोस्‍ट पेड यूजर्स के लिए अभी नहीं है यह सुविधा- India TV Paisa अब Paytm से भी कर पाएंगे रिलायंस जियो के नंबर रिचार्ज, पोस्‍ट पेड यूजर्स के लिए अभी नहीं है यह सुविधा

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो की सभी फ्री सेवाएं, जो भी आपको अभी तक वेलकम ऑफर और हैप्‍पी न्यू इयर ऑफर के तहत मिलती रही हैं, 31 मार्च 2017 को समाप्‍त हो रही हैं। उसके बाद जियो की सर्विसेज के इस्‍तेमाल के लिए आपको भुगतान करना होगा।

प्रीपेड यूजर्स Paytm से करवा सकेंगे जियो को रिचार्ज

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस जियो के नंबर को अब Paytm के माध्यम से भी रिचार्ज किया जा सकेगा।
  • हालांकि ये सेवा सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगी।
  • दरअसल, Paytm ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें उसे सहयोग करने वाले सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के नाम हैं।
  • अब टेलिकॉम ऑपरेटर्स की लिस्ट में रिलायंस जियो का नाम भी शामिल कर लिया गया है।
  • इसका मतलब यह है कि अब जियो यूजर्स Paytm की मदद से रिलायंस जियो नंबर रिचार्ज कर पाएंगे।
  • इस बात की जानकारी देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर दी है।

Now, Recharge your Jio number on Paytm!

— Paytm (@Paytm) March 8, 2017

यह भी पढ़ें :लॉन्च हुआ 3 हजार रुपए की कीमत वाला सस्ता 4G VOLTE स्मार्टफोन, जानिए कैसे है फीचर्स

पोस्‍टपेड यूजर्स के लिए अभी नहीं है यह सुविधा

  • हालांकि Paytm ने अभी रिलायंस जियो के पोस्टपेड यूजर्स के लिए यह सुविधा पेश नहीं की है।
  • उम्मीद है कि जल्द ही इस सेवा को रिलायंस जियो पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी पेश किया जाएगा।
  • अभी Paytm पर जियो के पोस्टपोड बिल के भुगतान विकल्प का जोड़ा जाना बाकी है।
  • इसके बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
  • माना जा रहा है कि जियो पोस्टपेड बिल भुगतान का विकल्प मई में जियो की बिलिंग साइकल के पूरा होने पर जोड़ा जा सकता है।

पहले से ही ये कंपनियां दे रही हैं जियो रिचार्ज कराने की सुविधा

  • पेमेंट वेबसाइट जैसे Mobikwik और Rechargeitnow पर भी जियो प्रीपेड यूजर्स के लिए रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध हो गई है।
  • वहीं, एक और बड़ी डिजिटल वॉलेट कंपनी Freecharge ने अभी जियो को अपनी टेलीकॉम ऑपरेटर की लिस्ट में शामिल नहीं किया है।

यह भी पढ़ें :4GB रैम और 3,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ BlackBerry Aurora, कीमत सिर्फ 17,500 रुपए

ये है जियो का प्‍लान

  • रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू इयर प्लान के खत्म होने के बाद जियो यूजर्स को 1 अप्रैल से कंपनी की सेवाओं के लिए शुल्क देना होगा।
  • नए प्लान के तहत भी वॉयस कॉल और रोमिंग सेवाएं जहां पूरी तरह से फ्री होगी।
  • वहीं, 4G डाटा और इसके साथ आने वाले एप के लिए शुल्क देना होगा।
  • कंपनी ने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है।
  • इसके तहत कंपनी प्रीपेड रीचार्ज में उन्हीं कीमतों के साथ अतिरिक्त डाटा और 10,000 रुपए तक की सेवाएं फ्री देगी।

Latest Business News