A
Hindi News पैसा बिज़नेस अब रेस्‍टोरेंट में वेट करने की जरूरत नहीं, टेबल बुकिंग के साथ ही ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं खाना

अब रेस्‍टोरेंट में वेट करने की जरूरत नहीं, टेबल बुकिंग के साथ ही ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं खाना

रेस्‍टोरेंट और फूड से जुड़ी ऑनलाइन कंपनी जोमेटो ने जोमेटो बुक लॉन्च की है। यह टेबल बुक करने की सर्विस है जिसके जरिए यूजर्स अपना ऑर्डर प्लेस कर और बदल सकते हैं।

अब रेस्‍टोरेंट में वेट करने की जरूरत नहीं, टेबल बुकिंग के साथ ही ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं खाना- India TV Paisa अब रेस्‍टोरेंट में वेट करने की जरूरत नहीं, टेबल बुकिंग के साथ ही ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं खाना

नई दिल्‍ली। अगर आप रेस्‍टोरेंट्स में खाने के शौकीन हैं तो ये खबर आप ही के लिए है। अब आपको न तो रेस्‍टोरेंट में सीट हासिल करने के लिए बाहर खड़े रहना होगा और न ही ऑर्डर के लिए वेट करने की जरूरत होगी। रेस्‍टोरेंट और फूड से जुड़ी ऑनलाइन कंपनी जोमेटो ने इसके लिए जोमेटो बुक लॉन्च की है। यह एक तरह से टेबल बुक करने की सर्विस है जिसके जरिए यूजर्स अपना ऑर्डर प्लेस कर और बदल सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन ही अपनी बुकिंग कैंसल भी करवा सकते हैं। वहीं आपको यह सर्विस भी बताएगी कि रेस्त्रां खुला है या बंद है।

यह भी पढ़ें- Online Cars: अब फ्लिपकार्ट पर बिकेगी महिंद्रा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, 18 जनवरी से शुरू होगी बुकिंग

जानिए क्‍या है सर्विस

जोमेटो की यह सर्विस एक तरह से रेस्‍टोरेंट के मैनेजर के रूप में आपकी पूरी मदद करेगा। जोमेटो बुक पर क्लिक करते ही यूजर के पास हेड काउंट, तारीख और समय के ऑप्शन आ जाएंगे। इसके बाद आपसे आपका नाम, नंबर, अगर कोई विशेष रिक्वेस्ट जैसे कि जन्मदिन, शादी की सागिराह आदि जानकारी की मांग की जाएगी। आपकी इंफॉर्मेशन के आधार पर यह एप आपको यह भी बताएगा कि रेस्‍टोरेंट में जगह खाली है कि नहीं, इसके अलावा ऑनलाइन ही आपसे अपके मनपसंद खाने का ऑर्डर भी ले लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Safe Banking: क्‍या आप करते हैं इंटरनेट बैंकिंग का इस्‍तेमाल, तो हमेशा रखें इन 8 बातों का ख्‍याल

रेस्‍टोरेंट्स के लिए भी फायदेमंद

जोमेटो के मुताबिक बुक रेस्‍त्रां के लिए भी फायदेमंद है। इसके माध्‍यम से मैनेजर्स को असल इंसाइट मिलती है कि किस तरह वो अपनी बैठने की जगह को बढ़ा सकते हैं, अंदाजा लगा सकते हैं कि कब कौन सी टेबल फ्री होगी और इंतजार करने वाले ग्राहकों को नोटिफाई कर सकते हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि रेस्त्रां ये भी पता लगा सकते हैं कि ग्राहक ने पहले क्या ऑर्डर किया, उसकी क्या पसंद है। कंपनी के मुताबिक अब तक 21 शहरों के 500 रेस्त्रां बुक सेवा का इस्तेमाल कर रहे है जिसमें डुबई का जेडब्ल्यू, हार्ड रॉक कैफे, इंस्तांबुल का द कोर्नार्ड, भारत का द ललित आदि शामिल हैं।

Latest Business News