नई दिल्ली। डायरेक्ट-टु-होम सेवा देने वाली कंपनी टाटास्काई अपने कस्टमर्स को अब सेट टॉप बॉक्स के जरिए इंटरनेट ब्राउसिंग की सुविधा भी मुहैया कराएगी। इस सुविधा के बाद दर्शक टीवी देखने के साथ साथ चुने गए एप्स को भी इस्तेमाल अपने टीवी सेट्स पर कर पाएंगे। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लिए आपको अपना सेटटॉप बॉक्स बदलने की भी जरूरत नहीं होगी। मौजूदा सेट टॉप बॉक्स के जरिए भी आप इस सुविधा का आनंद ले पाएंगे। यह सुविधा दर्शक किसी भी टेलीविजन सेट पर इस्तेमाल कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें- Letter to Prime Minister of India: स्टार्टअप्स ने मोदी को लिखा पत्र, कहा नेट न्यूट्रैलिटी का बचाव करें प्रधानमंत्री
टाटा स्काई की नई सुविधा के लिए तारीख तय नहीं
टाटास्काई के सीईओ हरित नागपाल ने बातचीत में बताया कि यह एक ब्राउजर किस्म का एप्लीकेशन होगा जिस पर ज्यादातर ऐप्स टीवी स्क्रीन पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। हालांकि यह सुविधा कब से शुरू होगी इस पर कोई निश्चित तारीख फिलहाल तय नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें- Browser Update: गूगल लॉन्च करेगा डाटा कम्प्रेशन अल्गोरिथम, इस अपडेट से 25 फीसदी तेज चलेगा क्रोम
डिश टीवी के यूजर्स हुए 1.4 करोड़
टाटा स्काई की प्रमुख कॉम्पटीटर और देश की सबसे बड़ी डी टू एच कंपनी डिश टीवी के कुल उपभोक्ता 1.4 करोड़ हो गए हैं। 31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने करीब 3.1 लाख नए कस्टमर्स जोड़े हैं। हालांकि बीती तीन तिमाहियों से नए कस्टमर्स जुड़ने की संख्या कम हो रही हैं। इससे पहले वाली तिमाही में कंपनी ने कुल 3.3 लाख नए कस्टमर जोड़े थे।
Latest Business News