मुंबई। निजी विमानन कंपनी विस्तारा अपने पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए सीधे बुकिंग करने वाले उपभोक्ताओं को पांच किलो अतिरिक्त सामान, प्रोत्साहन टिकट, नि:शुल्क कैंसिलेशन आदि समेत कई ऑफरों की पेशकश कर रही है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि सीमित ऑफर विस्तारा डायरेक्ट के तहत उपभोक्ताओं को हवाई अड्डों पर भी प्रोत्साहन के तौर पर प्राथमिक सेवाएं दी जाएंगी। उसने कहा कि ये फायदे 28 सितंबर को या उसके बाद बुकिंग कराने पर उलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें : गाड़ी में तेल भरवाने पेट्रोल पंप जाने की जरूरत नहीं, घर में ही हो जाएगी पेट्रोल-डीजल की डिलिवरी!
उसने बताया कि इनके अलावा विस्तारा डायरेक्ट के तहत कम शुल्क, जल्दी वापसी, उड़ान संबंधी सूचनाओं के लिए समय पर तयशुदा ईमेल एवं एसएमएस और आकर्षक उन्नयन जैसे ऑफर भी मिलेंगे। विस्तारा की वेबसाइट से बुकिंग कराने वाले मोबिक्विक के उपभोक्ताओं को अधिकतम 600 रुपए या 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
यह भी पढ़ें : सरकार ने आधार नंबर हासिल करने की समयसीमा तीन महीने और बढ़ाई, 31 दिसंबर होगी अब नई अंतिम तारीख
Latest Business News