नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी द्वारा अपनी प्रीमियम क्रॉसओवर एस-क्रॉस को रिकॉल करने के एक दिन बाद ही फोर्ड इंडिया ने घोषणा की है वह 48,700 ईकोस्पोर्ट डीजल वाहनों को रिकॉल करेगी। कंपनी ने कहा है कि अप्रैल 2013 से जून 2014 के दौरान निर्मित ईकोस्पोर्ट को वापस मंगाया गया है। इन वाहनों के फ्यूल और ब्रेक लाइन में नया बंडल क्लिप लगाकर त्रुटि को समाप्त करने की बात कंपनी ने कही है।
इस रिकॉल के साथ ही इसके लॉन्च के साथ अब तक रिकॉल की गई ईकोस्पोर्ट की कुल संख्या 86,172 हो गई है। इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2015 में 16,500 ईकोस्पोर्ट को रिकॉल किया था। उस समय इन वाहनों के पिछले सस्पेंशन में संभावित खराबी की बात कही गई थी। फोर्ड इंडिया ने क्वालिटी ओर पूर्ण पारदर्शिता की प्रतिबद्धता जताते हुए यह रिकॉल किया है।
फोर्ड इंडिया ने जनवरी 2016 से फरवरी 2016 के दौरान निर्मित और 60/40 रियर फोल्डिंग सीट वाली ईकोस्पोर्ट के 700 वाहन मालिकों को भी पत्र लिखा है। फोर्ड ने एक बयान में कहा है कि इन वाहनों में 40 फीसदी पिछले सीट के बैकरेट को बोल्ट के साथ फिट किया गया हो सकता है, जो फोर्ड के मैटेरियल स्पेशिफिकेशन से मेल नहीं खाता है। ऐसे में इस बोल्ट के टूटने की संभावना है। फोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि अभी तक उसके पास किसी भी ग्राहक की ओर से इसके संबंध में शिकायत नहीं आई है। फोर्ड इंडिया ने प्रभावित ईकोस्पोर्ट के मालिकों से कहा है कि वे अपने स्थानीय फोर्ड डीलर से संपर्क करें ताकि उनकी खामियों को दुरुस्त किया जा सके और यह सब काम मुफ्त में होंगे।
Latest Business News