नई दिल्ली। दोस्तों और परिवार के साथ फोटो शेयरिंग और चैट के अलावा अब आप उनके साथ लाइव वीडियों के साथ भी जुड़ सकेंगे। दोस्तों के मस्ती भरे पलों को अब आप भी लाइव देख सकेंगे। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक जल्द ही लाइव वीडियो का ऑप्शन शुरू करने वाली है। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक इस नए फीचर की टेस्टिंक में जुटी है, ताकि उसके 1.5 अरब यूजर्स द्वारा स्मार्टफोन से शूट किए जाने वाले वीडियो को अन्य लोग भी लाइव देख सकते हैं।
फेसबुक ने गुरुवार से यूएस में अपने आईफोन यूजर्स के साथ वीडियो ऑप्शन की टेस्टिंग शुरू की है। फेसबुक के कर्मचारी मेनलो पार्क ने बताया कि जिसके पास फेसबुक एकाउंट है और एक स्मार्टफोन भी है तो उसे ब्रॉडकास्ट लाइव का भी मौका मिलेगा। इस नए फीचर के साथ फेसबुक अपने प्रतिस्पर्धी ट्विटर की चुनौती का सामना करेगा, जिसने इस साल के शुरुआत में ही लाइव वीडियो एप्लीकेशन पेरिस्कोप लॉन्च की थी। अन्य अन्य लोकप्रिय ऐप भी है मीरकाट जो सोशल नेटवर्क पर लाइव वीडियो शेयर करने का ऑप्शन देती है।
यह पहली बार नहीं है कि फेसबुक इंक दूसरे के आइडिया को कॉपी कर रहा है। हाल ही के वर्षों में फेसबुक ने हैजटैग को भी कॉपी किया है, जो कि ट्विटर की तकनीक है। इसी प्रकार फेसबुक ने एक अन्य फीचर कॉलेज पेश किया है, जो ऑटोमैटिक रूप से सारे फोटो और वीडियो एक ही स्थान पर रखकर उनको स्लाइड शो में परिवर्तित करेगा। यह फीचर सबसे पहले गूगल ने कुछ साल पहले अपने प्लस सोशल नेटवर्क पर लॉन्च किया था।
Latest Business News