A
Hindi News पैसा बिज़नेस इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने 3,651 करोड़ रुपए की अघोषित आय का लगाया पता, 98 करोड़ के मिले नए नोट

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने 3,651 करोड़ रुपए की अघोषित आय का लगाया पता, 98 करोड़ के मिले नए नोट

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने बताया कि नोटबंदी के बाद कालाधन रखने वालों के खिलाफ देश भर में की गई कार्रवाई में उसने 3,651 करोड़ रुपए अघोषित आय का पता लगाया है

Notes ban: इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने 3,651 करोड़ रुपए की अघोषित आय का लगाया पता, 98 करोड़ के मिले नए नोट- India TV Paisa Notes ban: इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने 3,651 करोड़ रुपए की अघोषित आय का लगाया पता, 98 करोड़ के मिले नए नोट

नई दिल्ली। इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने बताया कि नोटबंदी के बाद कालाधन रखने वालों के खिलाफ देश भर में की गई कार्रवाई में उसने 3,651 करोड़ रुपए अघोषित आय का पता लगाया है, जबकि 98 करोड़ रुपए से अधिक नए नोट जब्त किए गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि टैक्‍स अधिकारियों ने आठ नवंबर को घोषित नोटबंदी के बाद आयकर कानून के प्रावधानों के तहत देश भर में 785 तलाशी, सर्वे और जांच कार्रवाई की।

  • इतना ही नहीं विभाग ने टैक्‍स चोरी तथा हवाला जैसे सौदों को लेकर गुरुवार तक 3,647 नोटिस जारी किए हैं।
  • विभाग ने इसी अवधि में 522 करोड़ रुपए मूल्य के नकद और आभूषण जब्त किए।
  • इसमें नकद 433 करोड़ रुपए था। इस दौरान 98 करोड़ रुपए से अधिक के नए नोट जब्त किए गए।
  • सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई के तहत 22 दिसंबर तक कुल 3,651 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया गया।
  • एजेंसी ने 230 से अधिक मामले आगे की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय तथा 190 मामले सीबीआई को सौंपे।

500 जनधन खातों में जमा हुए 100 करोड़ रुपए

  • नोटबंदी के बाद पश्चिमी मध्‍य प्रदेश के 500 जनधन खातों में तकरीबन 100 करोड़ रुपए जमा होने का पता चला है।
  • इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के मुताबिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है।

तस्‍वीरों में देखिए कहां कर सकते हैं आप टैक्‍स सेविंग

TAX SAVING PRODUCTS

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • डिपार्टमेंट ने बताया कि 500 अन्‍य ऐसे एकाउंट की भी जांच की जा रही है, जिनमें नोटबंदी के बाद एक करोड़ रुपए से अधिक जमा हुआ है।

Latest Business News