नई दिल्ली। मौसम विभाग द्वारा इस साल बारिश कम होने की संभावना से इनकार करने के एक दिन बाद उद्योग मंडल CII ने कहा कि कच्चे तेल के भाव में थोड़ी बढ़ोतरी की जो चिंता है वह सामान्य मानसून रहने से दूर हो जाएगी। भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष नौशाद फोर्ब्स ने 2015-16 की आर्थिक वृद्धि दर को बेहद वास्तविक करार देते हुए कहा कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश और सरकार की सुधार को बढ़ावा देने की कोशिश से आर्थिक वृद्धि में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने कहा, हमें पिछले एक-डेढ़ साल में कच्चे तेल में गिरावट से फायदा हुआ है। सारे संकेत हैं कि कच्चे तेल के दाम बढ़ेंगे लेकिन इसमें इस साल कोई नाटकीय बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा, सकारात्मक और सामान्य मानसून का प्रभाव अर्थव्यवस्था के लिए बेहद लाभकारी होगा और इससे तेल मूल्य से जुड़ी चिंताएं काफी हद तक दूर होंगी।
पिछले सप्ताह कच्चे तेल की कीमत 50 डालर प्रति बैरल को छू गई जिससे मुद्रास्फीति और वृद्धि बढ़ने की चिंता पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि सामान्य मानसून का फायदा कृषि वृद्धि पर पड़ेगा जिससे अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ेगी। यह पूछने पर कि इस सप्ताह जारी आर्थिक वृद्धि के आंकड़े कितने वास्तविक हैं, उन्होंने कहा, ये आंकड़े काफी वास्तविक हैं। हमने आर्थिक वृद्धि में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है। ऐसा सरकार द्वारा बुनियादी ढांचा निवेश और सुधार को आगे बढ़ाने की कोशिश के कारण हुआ।
यह भी पढ़ें- Second Forecast: केरल के तट पर 4-5 दिनों में दस्तक देगा मानसून, इस साल कम बारिश की संभावना शून्य फीसदी
Latest Business News