A
Hindi News पैसा बिज़नेस एक अप्रैल से महंगाई की नई मार, सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर हुए महंगे

एक अप्रैल से महंगाई की नई मार, सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर हुए महंगे

पहली अप्रैल से रसोई घरों पर महंगाई की नई मार पड़ी है। पेट्रोलियम कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले और सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि कर दी है।

<p>LPG</p>- India TV Paisa LPG

नई दिल्ली। नए वित्त वर्ष 2019-20 के पहले दिन यानि आज पहली अप्रैल से रसोई घरों पर महंगाई की नई मार पड़ी है। पेट्रोलियम कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में 5 रुपए की बड़ी वृद्धि कर दी है। इंडियन ऑयल द्वारा जारी नई कीमतों के अनुसार दिल्‍ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 706.5 रुपए हो गई है। जबकि 31 मार्च तक इसकी कीमत 701.5 रुपए थी। वहीं सबिस्‍डी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की मामूली बढ़ोत्‍तरी हुई है। 

ये हैं एलपीजी की नई कीमतें 

LPG

दूसरी ओर व्‍यवसायिक कार्यों में प्रयोग में आने वाला 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 68 रुपए की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है। 19 किलो वाले व्‍यवसायिक सिलेंडर की कीमत अब दिल्‍ली में 1305.5 रुपए हो गई है। जब कि अब तक यह सिलेंडर 1237 रुपए में मिलता था। 

Latest Business News