A
Hindi News पैसा बिज़नेस Nomura: खुदरा महंगाई दर 2017 में 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान, नीतिगत दर में हो सकती है कटौती

Nomura: खुदरा महंगाई दर 2017 में 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान, नीतिगत दर में हो सकती है कटौती

देश की सीपीआई आधारित महंगाई दर 2017 में करीब 5.3 प्रतिशत रहेगी जो 2016 में 5.1 प्रतिशत थी। रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है।

Nomura: खुदरा महंगाई दर 2017 में 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान, नीतिगत दर में हो सकती है कटौती- India TV Paisa Nomura: खुदरा महंगाई दर 2017 में 5.3 प्रतिशत रहने का अनुमान, नीतिगत दर में हो सकती है कटौती

नई दिल्ली। देश की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई दर 2017 में करीब 5.3 प्रतिशत रहेगी जो 2016 में 5.1 प्रतिशत थी। हालांकि रिजर्व बैंक अगले साल की पहली तिमाही में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है। जापान की वित्तीय सेवा कंपनी के अनुसार 2017 में महंगाई दर ऊंची रहेगा। यह अगले साल चौथी तिमाही में 6.0 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर सकता है।

नोमुरा ने एक शोध रिपोर्ट में कहा, हमारा अनुमान है कि सीपीआई महंगाई दर 2017 में औसतन 5.3 प्रतिशत रहेगी जो 2016 में 5.1 प्रतिशत और 2015 में 4.9 प्रतिशत से अधिक है। इसमें कहा गया है कि जीएसटी क्रियान्वयन के मद्देनजर खुदरा महंगाई दर ऊंची बनी रहेगी। क्योंकि सेवाओं पर ऊंची कर और विनिर्माताओं द्वारा कम कर का लाभ ग्राहकों को नहीं देने का जोखिम है। इससे सीपीआई में 0.1 से 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।

  • सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के कारण आवास भत्ता में होने वाली वृद्धि से खुदरा महंगाई दर में 1.0 से 1.5 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2017 की पहली छमाही मैं सीपीआई मुद्रास्फीति औसतन 4.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
  • लेकिन दूसरी छमाही में इसके बढ़कर 5.8 प्रतिशत पर पहुंच जाने की संभावना है।
  • इसका कारण प्रतिकूल रूप से तुलनात्मक आधार है।
  • इतना ही नहीं चौथी तिमाही में 6.0 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर सकता है।

मौद्रिक नीति के बारे में नोमुरा ने कहा कि हम 2017 की पहली तिमाही (फरवरी) में 0.25 प्रतिशत की कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन उसके बाद महंगाई दर के ऊंचा होने के कारण रेपो दर में बदलाव मुश्किल होगा।

Latest Business News