नई दिल्ली। रिलायंस के जियो 4जी फोन के बाद लग रहा है कि भारत की सबसे लोकप्रिय मोबाइल कंपनी भी हरकत में आ रही है। भारत में मोबाइल फोन की पहचान रही नोकिया ने संकेत दिया है कि वह भी भारत में जल्द ही अपना 4जी फीचर फोन बाजार में उतार सकती है। इससे पहले माइक्रोमैक्स और लावा जैसी कंपनियां भी बाजार में 4जी फीचर फोन लाने की घोषणा कर चुकी हैं। माइक्रोमैक्स तो इसी महीने अपना 4जी फीचर फोन लाने जा रहा है।
अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में एचएमडी ग्लोबल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अजय मेहता ने कहा कि जियो फोन ने 4जी फीचर फोन का नया सेगमेंट खड़ा कर दिया है। इसके प्रभाव से इंकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन अभी हम मार्केट की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यदि हमें आगे लगता है कि इस सेगमेंट में उतरना अभी व्यवहारिक है तो हम जरूर इस बाजार का हिस्सा बनना चाहेंगे। उद्योग से जुड़े सूत्रों की मानें तो HMD ग्लोबल इसके लिए कई टेलीकॉम ऑपरेटर्स से 4G फीचर फोन को कॉलिंग या डेटा प्लान के साथ पेश करने के लिए बातचीत कर रही है।
आपको बता दें कि नोकिया ने हाल ही में अपना लोकप्रिय फोन 3310 को भारतीय बाजार में उतारा है। इसके साथ कंपनी ने अपने कई और फीचर फोन भारत में लॉन्च किए हैं। लेकिन ये सभी फोन 2जी सपोर्ट के साथ आते हैं। 3जी या फिर 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला एक भी फोन नोकिया की प्रोडक्ट कैटेगरी में नहीं है। वहीं भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स अपना पहला 4G VoLTE फीचर फोन ‘भारत वन’ नाम से BSNL के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च करने वाली है। वहीं आइडिया सैल्युलर भी जल्दी ही एक नया 4G स्मार्टफोन पेश करेगी। साथ ही एयरटेल भी अपना सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन अक्टूबर में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Latest Business News