नई दिल्ली। दो सौ रुपए का नोट पेश करने के कुछ दिन बाद वित्त मंत्रालय ने आज 1,000 का नोट फिर से लाने की संभावना को खारिज कर दिया। पिछले साल सरकार ने नोटबंदी के तहत 1,000 और 500 के नोट बंद कर दिए थे। बाद में 500 का नया नोट जारी किया गया था।
आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने ट्वीट कर कहा कि, 1,000 रुपए का नोट फिर लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उनका यह बयान उन खबरों के बीच आया है कि सरकार 1,000 रुपए का नोट फिर ला सकती है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने 25 अगस्त को चमकते पीले रंग का 200 का नया नोट जारी किया था। इसका मकसद 100 और 500 के नोटों के बीच के मूल्य के नोट की कमी की भरपाई करना है। 200 रुपए के अलावा इसी महीने 50 रुपए का नया नोट भी जारी किया गया है। रिजर्व बैंक पहले ही कह चुका है कि वह 200 रुपए के नोट की आपूर्ति बढ़ाएगा। पिछले सप्ताह वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि सरकार का 2,000 के नोट पर प्रतिबंध लगाने का कोई इरादा नहीं है।
इससे पहले अंग्रेजी अखबार डीएनए ने कहा था कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 1000 रुपए का नया नोट जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक नोट की डिजाइनिंग का काम जारी है। जल्द ही मैसूर और साल्बोनी प्रिंटिंग प्रेस में नए नोट की प्रिंटिंग शुरू कर दी जाएगी। खबर में कहा जा रहा था कि दिसंबर तक 1000 का नोट बाजार में आ जाएगा। अब चूंकि खुद सरकार की तरफ से इसका स्पष्टीकरण आ चुका है तो ऐसे में यह कहा जा सकता है कि हाल फिलहाल तो 1,000 का नया नोट नहीं आने वाला है।
Latest Business News