नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने गुरुवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) की बड़ी मात्रा सरकार के लिए बहुत ज्यादा चिंता का विषय नहीं है क्योंंकि इसका समाधान बहुत जल्द होने की संभावना है। मंत्री ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, NPA बहुत ज्यादा चिंता का विषय नहीं है। मेरा मानना है कि हम बहुत जल्द इस समस्या का समाधान खोज लेंगे।
इसके लिए समय%सीमा की अवधि पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार बहुत जल्द समाधान के साथ सामने आएगी। सार्वजनिक क्षेत्रों का NPA वित्त वर्ष 2016-17 की अप्रैल-दिसंबर अवधि एक लाख करोड़ रुपए से अधिक बढ़कर 6.06 लाख करोड़ रुपए हो गया। वित्त वर्ष 2015-16 के अंत तक यह 5,02,068 करोड़ रुपए था।
Latest Business News