नई दिल्ली। मुंबई के पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) में गंभीर संकट सहित बैंकिंग क्षेत्र से लगातार आ रही नकारात्मक खबरों पर भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि देश की बैंकिंग प्रणाली मजबूत है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है। अफवाहों के आधार पर घबराने की जरूरत नहीं है।
आरबीआई को यह बयान तब जारी करना पड़ा, जब पीएमसी बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों से जुड़ी नकारात्मक खबरों के कारण मंगलवार को निफ्टी बैंक सूचकांक कारोबार के दौरान 1.30 प्रतिशत तक टूट गया।
RBI Tweet
रिजर्व बैंक ने ट्विट कर कहा कि सरकारी बैंकों समेत कुछ बैंकों को लेकर कुछ स्थानों पर अफवाहें चल रही हैं। इससे बैंकों में जमा रखने वालों के बीच चिंता बढ़ गई है। आरबीआई आम लोगों को आश्वस्त करना चाहता है कि भारतीय बैंक प्रणाली सुरक्षित और स्थिर है तथा ऐसी अफवाहों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।
वित्तीय प्रणाली में दबाव को लेकर बीएसई और एनएसई में मंगलवार को बैंक शेयरों को काफी नुकसान हुआ। निजी क्षेत्र के यस बैंक का शेयर 22 प्रतिशत से अधिक टूट गया, जबकि आरबीएल, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, आईडीएफसी फर्स्ट और पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में एनएसई में 5 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई है।
Latest Business News