नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से क्लर्क और अन्य नीचे के पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा कड़ी करने को कहा है क्योंकि इन पदों पर अब कोई इंटरव्यू नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निचले पदों पर साक्षात्कार नहीं कराने के निर्देश के बाद नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव का फैसला किया गया है।
वित्तीय सेवा विभाग ने सार्वजनिक क्षेत्र के सभी 27 बैंकों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा, “सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इंटरव्यू नहीं लेने के बदले लिखित परीक्षा को मजबूत करने के लिये अन्य विकल्प तलाश सकते हैं। इसमें बुद्धि परीक्षण (साइकोमेट्रिक टेस्ट) आदि शामिल हैं।”
यह भी पढ़ें- One day Billionaire: रातों-रात किसान बन गया 693 खरब का मालिक, आयकर विभाग के नोटिस से हुआ खुलासा
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से क्लर्क और नीचे के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में इंटरव्यू समाप्त करने के लिये 31 दिसंबर 2015 तक जरूरी कार्यवाही करने को कहा है।
मंत्रिमंडल सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की समिति ने 13 नवंबर को हुई बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से लोअर रैंकिंग के पदों के लिये इंटरव्यू समाप्त करने की सिफारिश की थी।
यह भी पढ़ें- IMPS: एक SMS से कर सकते हैं आप अपने बैंक अकाउंट से फंड ट्रांसफर , ये है तरीका
मोदी ने यह घोषणा की थी कि एक जनवरी 2016 से तीन और चार श्रेणी के पदों के लिये कोई इंटरव्यू नहीं होगा। उन्होंने इसे युवाओं को नये साल का तोहफा तथा भ्रष्टाचार रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया था। ऐसे मामलों में जहां मंत्रालय या विभाग नियुक्ति प्रक्रिया में इंटरव्यू जारी रखना चाहता है, इस बारे में संबद्ध मंत्री से मंजूरी लेकर विस्तृत प्रस्ताव कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को भेजेगा। मंत्रालयों से इस संदर्भ में सात जनवरी तक रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।
Latest Business News