वैसे हाल के वर्षों में इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया है लेकिन पिछली अमेरिका सरकार भारत अमेरिका मुक्त व्यापार संधि के विचार को लेकर खुली थी। सितंबर, 2013 में दक्षिण एवं मध्य एशिया की प्रभारी सहायक विदेश मंत्री निशा देशाई बिस्वाल ने कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान सीनेटर जॉन मैक्कन से कहा था, मैं समझती हूं कि (एफटीए) एक ऐसी चीज है जिसे भविष्य में हम बहुत महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम के रूप में देखते हैं। कुछ संरक्षण शुल्कों और व्यापार बाधाओं के संदर्भ में अमेरिका और भारत के बीच निश्चित ही कुछ चिंताएं हैं और हम सोचते हैं कि भारत को उसका समाधान करने की जरूरत है।
Latest Business News