नई दिल्ली: कच्चे तेल की बढ़त के बीच आज तेल की खुदरा कीमतों में बढ़त से राहत रही है। शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये लगातार चौथा दिन है जब तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। इससे पहले तेल कीमतों में मामूली कटौती देखने को मिली थी। फिलहाल देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बनी हुई है।
कच्चे तेल कीमतों में बढ़त
कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर बढ़त देखने को मिली है। हालांकि इसकी वजह मांग से ज्यादा मौसम का असर है। मैक्सिको की खाड़ी में तूफान आईडा का असर बढ़ रहा है जो कि तटों से टकराने वाला है, इसी वजह से ऑयल रिग्स के कामकाज पर असर पड़ा है जिससे कीमतों में बढ़त है। हालांकि जानकार मान रहे हैं कि तेल की सप्लाई में बढ़त, कोरोना के बढ़ते मामले और अमेरिका और चीन के सुस्त आर्थिक आंकड़ों की वजह से कीमतों में फिर दबाव देखने को मिल सकता है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड वापस 71 के स्तर पर पहुंच गया है, जो कि एक हफ्ते पहले 67 के स्तर से नीचे आ गया था।
कहां पहुंची पेट्रोल और डीजल कीमतें
इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आज
दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।
वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 107.52 रुपये और डीजल 96.48 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में आज पेट्रोल 101.82 रुपये और डीजल 91.98 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में आज पेट्रोल 99.20 रुपये और डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में आज पेट्रोल 104.98 रुपये और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में आज पेट्रोल 98.56 रुपये और डीजल 89.29 रुपये प्रति लीटर
पटना में आज पेट्रोल 103.99 रुपये और डीजल 94.75 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में आज पेट्रोल 108.42 रुपये और डीजल 98.06 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में आज पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.60 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद में आज पेट्रोल 105.54 रुपये और डीजल 96.99 रुपये प्रति लीटर
रांची में आज पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 93.86 रुपये प्रति लीटर
देहरादून में आज पेट्रोल 97.89 रुपये और डीजल 89.71 रुपये प्रति लीटर
और शिमला में आज पेट्रोल 99.00 और डीजल 88.18 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।
Latest Business News