A
Hindi News पैसा बिज़नेस ऐसे क्षेत्रों में एफडीआई की अनुमति नहीं, जिससे भारतीय रोजगार पर खतरा बने: निर्मला

ऐसे क्षेत्रों में एफडीआई की अनुमति नहीं, जिससे भारतीय रोजगार पर खतरा बने: निर्मला

निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार उन क्षेत्रों को एफडीआई के लिए नहीं खोलेगी जहां स्वरोजगार में लगे भारतीयों की नौकरी पर ही खतरा बन जाए।

ऐसे क्षेत्रों में एफडीआई की अनुमति नहीं, जिससे भारतीय रोजगार पर खतरा बने: निर्मला- India TV Paisa ऐसे क्षेत्रों में एफडीआई की अनुमति नहीं, जिससे भारतीय रोजगार पर खतरा बने: निर्मला

नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार उन क्षेत्रों को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए नहीं खोलेगी जहां स्वरोजगार में लगे भारतीयों की नौकरी पर ही खतरा बन जाए। उन्होंने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, हम उन क्षेत्रों को लेकर सावधानी बरतेंगे, जहां लोग पहले से स्वरोजगार में हैं, जहां पहले से निवेश है।

एफडीआई के लिए रोजगार नहीं समझौता

सीतारमण ने कहा कि हालांकि सरकार ने कई क्षेत्रों में एफडीआई नियमों को उदार किया है, लेकिन हमारे लिए स्वरोजगार में लगे लोगों की नौकरियों को संकट में डालकर किसी क्षेत्र को खोलना अच्छा नहीं है। ऐसे में हम इस बारे में नपातुला रुख अपना रहे हैं।

ई-कॉमर्स में एफडीआई से आएगी स्पष्टता

वाणिज्य व उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि ऑनलाइन कारोबार (ई-कॉमर्स) संबंधी उसके दिशा निर्देशों से इस क्षेत्र के बारे में और अधिक स्पष्टता आई है और इससे ऑनलाइन व हाजिर (ऑफलाइन) स्टोर, दोनों को समान अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इन नियमों से बाजार बिगाड़ने वाली कीमतों और छूट देने की गतिविधियों पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि बाजार मुक्त है और सरकार इसमें हस्तक्षेप में विश्वास नहीं करती। उन्होंने कहा, कुल मिलाकर हमें यह सुनिश्चित करना है कि भारतीय कंपनियां व भारतीय बाजार किसी भी तरह से अनावश्यक रूप से किसी मुक्त व्यापार को बिगाड़ने वाला नहीं हो। ई-कॉमर्स में 100 फीसदी एफडीआई के खिलाफ देश भर के ट्रेडर्स विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।

Latest Business News