A
Hindi News पैसा बिज़नेस वित्त वर्ष में कोई बदलाव नहीं, समय को आगे बढ़ाने वाली सभी खबरें गलत: वित्त मंत्रालय

वित्त वर्ष में कोई बदलाव नहीं, समय को आगे बढ़ाने वाली सभी खबरें गलत: वित्त मंत्रालय

वित्त मंत्रालय के मुताबिक वित्त वर्ष बढ़ाने से जुड़ी सभी खबरे गलत

<p>Finance Minister</p>- India TV Paisa Image Source : Finance Minister

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने आज साफ कर दिया है कि मौजूदा वित्त वर्ष को बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक मीडिया में कुछ जगह चल रही ऐसी खबरें गलत हैं जिनके मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष बढ़ा दिया गया है। वित्त मंत्रालय ने साफ किया कि नया वित्त वर्ष अपने समय से ही चालू होगा।

इससे पहले देश के उद्योग संगठनों ने चालू वित्त वर्ष की अवधि को कम-से-कम 30 जून तक बढ़ाए जाने की अपील की थी। उद्योग संगठनों ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से उपजे संकट का हवाला देते हुए वित्त वर्ष को बढ़ाने की मांग की थी। उद्योग मंडल CII, FICCI और Assocham के प्रतिनिधियों ने पिछले सप्ताह कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की थी और उन्हें अपनी परेशानियों से भी अवगत कराया था। 

Latest Business News