मानसून और महंगाई का नहीं सीधा संबंध, इन चार कारणों से बढ़ते-घटते हैं खाने-पीने की चीजों के दाम ब्रोकरेज फर्म नोमुरा फाइनेंशियल एडवाजरी की रिपोर्ट के मुताबिक अगर इस साल देश में मानसून सामान्य रहता है तो भी महंगाई दर मौजूदा स्तर पर बनी रहेगी। Follow us on Negative Corelation: मानसून और महंगाई में नहीं सीधा संबंध, इन 4 कारणों से बढ़ते-घटते हैं खाने-पीने की चीजों के दाम Dharmender Chaudhary May 28, 2016, 8:20:13 IST Story Highlites आंकड़े बताते हैं कि महंगाई और मानसून में कोई सीधा संबंध नहीं है। अगर इस साल देश में मानसून सामान्य रहता है तो भी महंगाई दर मौजूदा स्तर पर बनी रहेगी। फूड इनफ्लेशन पर मानसून से ज्यादा असर मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) और ग्लोबल मार्केट में कमोडिटी की कीमतें डालती हैं। बिजली, ईंधन, मशीनरी और कीटनाशकों की वजह से खाद्य उत्पादन की कुल लागत में बढ़ोतरी होती है। Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications