नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लंबे समय देखी जा रही स्थिरता की वजह से अब तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती रोक दी है। लगातार 14 दिन तक दाम घटाने के बाद आज बुधवार को तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल और डीजल के भाव में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है। देशभर में पेट्रोल और डीजल का भाव मंगलवार वाले स्तर पर ही है।
हालांकि पिछले 14 दिनों के दौरान तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 1.46 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 76.43 रुपए, कोलकाता में 79.10 रुपए, मुंबई में 84.26 रुपए और चेन्नई में 79.33 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है। डीजल की बात करें तो बुधवार को दिल्ली में इसका दाम 67.85 रुपए, कोलकाता में 70.40 रुपए, मुंबई में 72.24 रुपए और चेन्नई में 71.62 रुपए प्रति लीटर रहा।
पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है, अमेरिकी कच्चे तेल का भाव 65 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द काम कर रहा है जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। कच्चे तेल की कीमतों में आए इस ठहराव की वजह से तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल में कटौती रोकी है।
Latest Business News